DDN UPDATE | बहुजन समाज पार्टी डिंडौरी ने शहपुरा के सामुदायिक भवन में मनाया पार्टी के संस्थापक बहुजन नायक कांशीराम का 15वां महापरिनिर्वाण दिवस




डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी/शहपुरा

बहुजन समाज पार्टी (BSP) की डिंडौरी इकाई ने शनिवार को शहपुरा के सामुदायिक भवन में पार्टी के संस्थापक बहुजन नायक कांशीराम का 15वां महापरिनिर्वाण दिवस मनाया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मंडला-डिंडौरी जोन इंचार्ज उत्तम जाटव मौजूद रहे। वहीं, शहपुरा विधानसभा अध्यक्ष ओमप्रकाश चौधरी और डिंडौरी विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र सिंह भदोरिया विशिष्ट अतिथि रहे। विशेष अतिथि के रूप में नगर अध्यक्ष शहपुरा रवि रैदास, अंसार अहमद, गौरीशंकर बर्मन आदि भी कार्यक्रम में विशेष तौर पर शामिल हुए। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मोहम्मद असगर सिद्दीकी ने की। कार्यक्रम में अतिथियों ने बताया कि कांशीराम (15 मार्च 1934 - 09 अक्टूबर 2006) भारतीय राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक थे। उन्होंने भारतीय वर्ण व्यवस्था में बहुजनों के राजनीतिक एकीकरण और उत्थान के लिए समर्पित होकर कार्य किया। बहुजन नायक कांशीराम ने दलित शोषित संघर्ष समिति (DSSS), अखिल भारतीय पिछड़ा और अल्पसंख्यक समुदायों कर्मचारी महासंघ (बामसेफ) सहित 1984 में बहुजन समाज पार्टी की स्थापना की। कार्यक्रम में घनश्याम नामदेव, मंगल चक्रवर्ती, अनुज रैदास, ललित बनावल, सुरेश चौधरी, रमेश चंद्र सेन, उदय बर्मन सहित काफी संख्या में BSP कार्यकर्ता उपस्थित थे।







Comments
Popular posts
10th Result | हाईस्कूल परीक्षा में डिंडौरी के टॉप-02 में मदर टेरेसा स्कूल के 04 स्टूडेंट्स, टॉप-03 में राजूषा स्कूल डिंडौरी और शहपुरा मदर टेरेसा स्कूल से 1-1 स्टूडेंट
Image
Dindori Needs Railways | डिंडौरी को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए डिंडौरी डेवलपमेंट फेडरेशन ने SDM महेश मंडलोई को सौंपा सीएम के नाम ज्ञापन
Image
किकरकुंड फॉल... डिंडौरी से 75 किमी दूर स्थित प्राकृतिक स्थल, हर ऋतु में जवां रहती है यहां की फिजा...
Image
फैक्ट चैक | गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहा श्रीरामचरित मानस का दोहा-चौपाई, बनारस के विद्वानों ने बताई सच्चाई
Image
डगोना... 'एक डग में लांघने वाला जलप्रपात', इसे मिनी भेड़ाघाट भी कहते हैं!
Image