DDN UPDATE | डिंडौरी में 01 नवंबर से होगी 'राशन आपके द्वार' योजना की शुरुआत, जिले के जनजातीय क्षेत्रों में हितग्राहियों के घर-घर जाकर बांटा जाएगा निःशुल्क राशन

  • कलेक्टर रत्नाकर झा ने सोमवार को समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए विस्तृत कार्ययोजना बनाने के निर्देश

  • धान उपार्जन के लिए पंजीयन की अंतिम तिथि 14 अक्टूबर, खाद्यान्न भंडारण के लिए होगा गोदामों का निर्माण

  • सरकार द्वारा संधारित मंदिरों में की जाएगी पुजारियों की नियुक्ति, सड़क किनारे नहीं लगेंगे मेले या हाट-बाजार



डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी

डिंडौरी जिले में 01 अक्टूबर से 'राशन आपके द्वार' योजना की शुरुआत हो रही है। इसके लिए कलेक्टर रत्नाकर झा ने विभागीय अधिकारियों को विस्तृत कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सोमवार को कलेक्टोरेट सभागार में समीक्षा बैठक ली। कलेक्टर ने बताया कि मध्यप्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप जिले सहित प्रदेशभर में 'राशन आपके द्वार' योजना का शुभारंभ होगा। इसके तहत जनजातीय विकासखंडों में घर-घर जाकर निःशुल्क राशन उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने उचित मूल्य की दुकानों में खाद्यान्न भंडारण के लिए गोदामों का निर्माण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने किसानों से आग्रह किया कि खरीफ फसलों के उपार्जन के लिए पंजीयन की अंतिम तिथि 14 अक्टूबर है। लिहाजा, जल्द से जल्द पंजीयन कराएं। बता दें कि उपार्जन के लिए जिले में 32 केंद्र बनाए गए हैं। 15 सितंबर से अब तक 15 हज़ार से अधिक किसान पंजीयन करा चुके हैं। 



नागरिकों को सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करें अधिकारी

कलेक्टर ने कहा कि जिले के नागरिकों को प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना सहित अन्य सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करें। योजना की प्रगति के संबंध में ग्राम पंचायतों को रोजाना रिपोर्ट प्रस्तुत करना होगी। उद्यानिकी विभाग द्वारा संचालित नंदन फलोद्यान योजना की समीक्षा में कलेक्टर ने ब्लॉक के अनुसार प्लान बनाने और योजना का लाभ ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुंचाने को कहा।



सीएम हेल्पलाइन के 90% प्रकरणों का करें अनिवार्य निराकरण

सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की समीक्षा में रत्नाकर झा ने कहा कि अधिकारी 90% प्रकरणों का अनिवार्य रूप से निराकरण करें। अधिकारी शिकायतकर्ताओं से संपर्क करें और ज़रूरत पड़े तो घर जाकर उनकी समस्याओं का समाधान करें। उन्होंने प्रधानमंत्री शहरी पथ विक्रेता स्वनिधि योजना के हितग्राहियों की दुकानों को दुरूस्त करने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने कहा कि जिले में सड़क किनारे मेले या हाट-बाजार नहीं लगेंगे। जल्द ही भूमि चिह्नित कर ज़रूरी सुविधाओं के साथ हाट-बाजार का विस्तार किया जाएगा। 


सरकार द्वारा संधारित मंदिरों में पुजारियों की होंगी नियुक्तियां

बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जिले में सरकार द्वारा संधारित मंदिरों में पुजारियों की नियुक्तियां की जानी है। अधिकारियों को कार्ययोजना बनाकर काम शुरू करने को कहा गया है। कलेक्टर ने बीज, कीटनाशक और दवाइयों की नियमित जांच करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने आयुष्मान भारत योजना, मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना, भू-राजस्व रिकार्ड का दुरुस्तीकरण, तेंदूपत्ता संग्राहकों का पंजीयन सहित विभागीय कार्यों की समीक्षा भी की।



Comments
Popular posts
सहस्त्रधारा... यहां राजा सहस्त्रार्जुन ने अपने एक हजार हाथों से की थी मां नर्मदा के प्रवाह को रोकने की कोशिश
Image
10th Result | अमरपुर के अमर ज्योति विद्यालय के 38 में से 38 और विद्या मंदिर के 29 में 25 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिवीजन में पास, कनक मरावी ब्लॉक टॉपर
Image
फैक्ट चैक | गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहा श्रीरामचरित मानस का दोहा-चौपाई, बनारस के विद्वानों ने बताई सच्चाई
Image
Dindori Needs Railways | डिंडौरी को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए डिंडौरी डेवलपमेंट फेडरेशन ने SDM महेश मंडलोई को सौंपा सीएम के नाम ज्ञापन
Image
रामगढ़... 1951 के बाद डिंडौरी कहलाया वीरांगना रानी अवंतीबाई का कर्मक्षेत्र
Image