डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी
आदिवासी बाहुल्य डिंडौरी जिले के छोटे से गांव किसलपुरी में जन्मे प्रतिभावान युवा प्रद्युम्न मिश्रा ने MBBS की डिग्री पूरी कर ली है। अब उन्हें डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (MD) की पढ़ाई के लिए उज्जैन के प्रतिष्ठित आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन मिल गया है। वह किसलपुरी के गल्ला व्यापारी स्व. शिव शंकर मिश्रा के पोते और सीमेंट विक्रेता सुनील मिश्रा व नीलम मिश्रा के बेटे हैं। प्रद्युम्न का चयन डॉक्टर ऑफ रेडिसन एंड सर्जन के लिए हुआ है। उन्होंने डिंडौरी के मॉडर्न इंग्लिश स्कूल से 10वीं तक शिक्षा ली और आगे की पढ़ाई के लिए अमरकंटक का रुख किया। यहां उन्होंने कल्याणिका स्कूल में 12वीं तक पढ़ाई की। यहीं रहकर प्रद्युम्न ने MBBS की कोचिंग की और डॉक्टर बनने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़े। प्रद्युम्न ने डिंडौरीडॉटनेट को बताया कि लक्ष्य साधना में मां और पिताजी सहित स्व. दादा की प्रेरणा ने प्रोत्साहित किया। वह एक्सपर्ट डॉक्टर बनकर देश और समाज की सेवा करना चाहते हैं।