DDN UPDATE | मेकलसुता कॉलेज डिंडौरी के प्राचार्य डॉ. बिहारी लाल द्विवेदी बने मध्यप्रदेश हिंदी ग्रंथ अकादमी के प्रबंध समिति सदस्य



डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी

मेकलसुता कॉलेज डिंडौरी के प्राचार्य डॉ. बिहारी लाल द्विवेदी को मध्यप्रदेश हिंदी ग्रंथ अकादमी के प्रबंध समिति का सदस्य बनाया गया है। वह अकादमी से प्रकाशित पुस्तकों के संपादन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। उन्हें राज्यपाल छगन भाई मंगू भाई पटेल के आदेश से उच्चशिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने अकादमी का सदस्य मनोनीत किया है। वर्तमान में सभी विषयों की हिंदी में विश्वविद्यालयीन स्तर की पुस्तकें प्रकाशित करने के लिए हिंदी ग्रंथ अकादमी को अधिकृत किया गया है। अकादमी अब तक विभिन्न विषयों की सैंकड़ों पुस्तकों का प्रकाशन कर चुकी है। राष्ट्रीय स्तर पर अकादमी के कई आलेख और ग्रंथों का प्रकाशन किया जाता है। इस उपलब्धि पर जिले के शिक्षाविदों सहित जनसामान्य में डॉ. द्विवेदी को शुभकामनाएं प्रदान की हैं। बता दें कि डॉ. द्विवेदी को शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास की ओर से 'हायर एंड स्कूल एजुकेशन' कैटेगरी में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 की राज्य स्तरीय क्रियान्वयन समिति का सदस्य भी नियुक्त किया जा चुका है। 


Comments
Popular posts
10th Result | अमरपुर के अमर ज्योति विद्यालय के 38 में से 38 और विद्या मंदिर के 29 में 25 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिवीजन में पास, कनक मरावी ब्लॉक टॉपर
Image
10th Result | हाईस्कूल परीक्षा में डिंडौरी के टॉप-02 में मदर टेरेसा स्कूल के 04 स्टूडेंट्स, टॉप-03 में राजूषा स्कूल डिंडौरी और शहपुरा मदर टेरेसा स्कूल से 1-1 स्टूडेंट
Image
फैक्ट चैक | गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहा श्रीरामचरित मानस का दोहा-चौपाई, बनारस के विद्वानों ने बताई सच्चाई
Image
Public Concern | डिंडौरी के 27 फीडर्स में 13 से 18 दिसंबर तक चलेगा मैंटेनेंस कार्य, जिले के विभिन्न क्षेत्रों सुबह 09 से शाम 05 बजे तक बाधित रहेगी बिजली सप्लाई
Image
सहस्त्रधारा... यहां राजा सहस्त्रार्जुन ने अपने एक हजार हाथों से की थी मां नर्मदा के प्रवाह को रोकने की कोशिश
Image