DDN UPDATE | डिंडौरी के सातों ब्लॉक के प्रशिक्षुओं को मिली पोल्ट्री व्यवसाय में आमदनी बढ़ाने की जानकारी, जिले में मुर्गीपालन के क्षेत्र में अपार संभावनाएं

  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की डिंडौरी शाखा की ओर से ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में 10 दिनी मुर्गीपालन प्रशिक्षण का आयोजन



डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की डिंडौरी शाखा की ओर से ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में 10 दिनी मुर्गीपालन प्रशिक्षण का बुधवार को समापन किया गया। इसमें जिले के सातों ब्लॉक के प्रशिक्षुओं को पोल्ट्री व्यवसाय में आमदनी बढ़ाने की जानकारी दी गई। अग्रणी जिला प्रबंधक मोहन चौहान ने बताया कि जिले में मुर्गीपालन के क्षेत्र में बेहतर कमाई की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने मुर्गियों के रखरखाव, उनकी बीमारियों के निदान और ज़रूरी संसाधनों व मूलभूत सामग्रियों की भी जानकारी दी। प्रशिक्षण के दौरान बैंकिंग एवं वित्तीय विषयों के बारे में भी प्रशिक्षुओं को बताया गया। इस मौके पर आजीविका मिशन, भोपाल के SPM मनीष पवार, DPM मीना परते, कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. सत्येंद्र कुमार, जिला प्रबंधक रवींद्र ऐडे, मुकेश तोमर, RSETI प्रतिनिधि विवेक चौकसे, योगेंद्र खैरवार शामिल आदि उपस्थित रहे।



अगर आप हटकर सोचते हैं तो पोल्ट्री व्यवसाय में आजमाएं हाथ

अगर आपके पास औरों से अलग सोचने की क्षमता है, तो आप मुर्गीपालन व्यवसाय से भी करोड़ों का मुनाफा कमा सकते हैं। यह व्यवसाय काफी कम लागत से शुरू कर सकते हैं। इस क्षेत्र में सुगुना पोल्ट्री फार्म के बी. सुंदरराजन और जीबी सुंदरराजन दुनियाभर में बड़ा उदाहरण हैं। उन्होंने बहुत छोटे स्तर से शुरुआत की और देखते ही देखते उनका यह व्यवसाय ₹4200 करोड़ की कंपनी में बदल गया। कंपनी ने देश के हज़ारों किसानों को भी आय का बेहतर अवसर प्रदान किया। भारत में पोल्ट्री की शुरुआत मुख्यत: 1960 में हुई। पिछले कुछ दशकों में मुर्गीपालन व्यवसाय ने बड़े उद्योग का रूप ले लिया है। यह पशुपालन विभाग के तहत आता है, जिसका उद्देश्य खाद्यान्नों में मीट और अंडों को बढ़ावा देना है। भारत के लगभग 90 लाख लोग मुर्गीपालन से जुड़े हैं और हर साल सकल घरेलू उत्पाद में इसका ₹70 हजार करोड़ का योगदान है।
Comments
Popular posts
Dindori Needs Railways | डिंडौरी को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए डिंडौरी डेवलपमेंट फेडरेशन ने SDM महेश मंडलोई को सौंपा सीएम के नाम ज्ञापन
Image
Dindori Collector Transfer | 14 साल में मिली थी कलेक्टरी, 08 महीने में ही छिन गई; नेहा मारव्या OUT, अंजू भदौरिया IN
Image
BIG UPDATE | डिंडौरी जिले के जागरूक सरकारी मुलाजिम ने नहीं चलने दी ट्राइबल असिस्टेंट कमिश्नर की मनमर्जी, हाई कोर्ट ने भी दिया साथ
Image
DDN UPDATE | खबर प्रसारित करने पर डिंडौरी जिले के युवा पत्रकार भीमशंकर साहू को मिली जान से मारने की धमकी, शहपुरा थाने में चार व्यक्तियों पर FIR दर्ज
Image
DDN UPDATE | बजाग ब्लॉक के बैगा बाहुल्य क्षेत्रों में जमीन की बिक्री पर रोक लगाने की मांग लेकर डिंडौरी बसपा जिलाध्यक्ष ने SDM को सौंपा ज्ञापन
Image