DDN UPDATE | डिंडौरी जिले के 11 विद्युत वितरण केंद्र से जुड़े 256 आउटसोर्सिंग वर्कर्स बेमियादी हड़ताल पर

  • मीटर रीडर, सब-स्टेशन ऑपरेटर, मैंटेनेंस वर्कर, कम्प्यूटर ऑपरेटर सहित लाइन हेल्पर्स बंद रखेंगे काम; नहीं सुधारी जाएगी फॉल्ट लाइन, अन्य कई सेवाएं होंगी प्रभावित



डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी

'मप्र बाह्य स्रोत विद्युत कर्मचारी संगठन' से जुड़े डिंडौरी विद्युत विभाग के 256 आउटसोर्सिंग वर्कर्स मंगलवार रात 12 बजे से बेमियादी हड़ताल पर रहेंगे। नियमितीकरण की मांग लेकर आउटसोर्सिंग वर्कर्स ने आज ही सीएम शिवराज सिंह चौहान के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा था, जिसमें प्रमुख मांगों सहित हड़ताल की सूचना भी दी गई। जिले के 11 विद्युत वितरण केंद्र से जुड़े मीटर रीडर, लाइन हेल्पर, सब-स्टेशन ऑपरेटर, मैंटेनेंस वर्कर सहित कम्प्यूटर ऑपरेटर्स काम बंद रखेंगे, जिससे लाइन फॉल्ट होने पर आसानी से निराकरण नहीं हो सकेगा। साथ ही लोड शेडिंग की समस्या का समाधान भी नहीं होगा। प्रदेशव्यापी हड़ताल के दौरान ब्लैक आउट की स्थिति भी बन सकती है। संगठन के डिंडौरी जिलाध्यक्ष राम किशन सोनी ने बताया कि 25 सितंबर को प्रदेश स्तर पर पत्र के माध्यम से हड़ताल की जानकारी शासन-प्रशासन को दी गई थी। महीनेभर पहले ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने आश्वासन दिया था कि वह मांगों पर विचार करेंगे और सकारात्मक निर्णय देंगे। लेकिन आज तक आश्वासन का परिणाम नहीं मिला। लिहाजा, संगठन से जुड़े प्रदेश के सभी आउटसोर्सिंग वर्कर्स अनिश्चितकाल तक काम नहीं करेंगे। बिजली कर्मचारी काफी समय से सरकार से नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं। बीते दिनों में भी एक-दो दिन के लिए काम बंद कर चुके हैं। इस बार जब तक मांगें नहीं मानी जातीं, हड़ताल जारी रहेगी।



हड़ताल को मिला राष्ट्रीय स्तर के संगठनों का समर्थन

एमपी यूनाइटेड फोरम फ़ॉर पावर एम्प्लॉइज एंड इंजीनियर्स और मप्र विद्युत अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त मोर्चा सहित कई संगठनों ने हड़ताल समर्थन किया है। वहीं, शहपुरा विधायक भूपेंद्र सिंह मरावी भी ऊर्जा मंत्री को पत्र लिखकर मांगों पर सहानुभूति पूर्वक निर्णय लेने का निवेदन कर चुके हैं। बता दें कि हड़ताल के दौरान डिंडौरी शहर, डिंडौरी ग्रामीण, शहपुरा, बजाग, करंजिया, समनापुर, अमरपुर, मेहंदवानी, गाड़ासरई, गोरखपुर और रयपुरा स्थित विद्युत वितरण केंद्र से जुड़े बिजली कर्मी काम बंद रखेंगे।
Comments
Popular posts
Dindori Needs Railways | डिंडौरी को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए डिंडौरी डेवलपमेंट फेडरेशन ने SDM महेश मंडलोई को सौंपा सीएम के नाम ज्ञापन
Image
Dindori Collector Transfer | 14 साल में मिली थी कलेक्टरी, 08 महीने में ही छिन गई; नेहा मारव्या OUT, अंजू भदौरिया IN
Image
BIG UPDATE | डिंडौरी जिले के जागरूक सरकारी मुलाजिम ने नहीं चलने दी ट्राइबल असिस्टेंट कमिश्नर की मनमर्जी, हाई कोर्ट ने भी दिया साथ
Image
DDN UPDATE | खबर प्रसारित करने पर डिंडौरी जिले के युवा पत्रकार भीमशंकर साहू को मिली जान से मारने की धमकी, शहपुरा थाने में चार व्यक्तियों पर FIR दर्ज
Image
DDN UPDATE | बजाग ब्लॉक के बैगा बाहुल्य क्षेत्रों में जमीन की बिक्री पर रोक लगाने की मांग लेकर डिंडौरी बसपा जिलाध्यक्ष ने SDM को सौंपा ज्ञापन
Image