CRIME NEWS | डिंडौरी SP अमित कुमार के निर्देश पर गठित SIT ने सुलझाई 05 साल पुराने 'वेल-प्लांड मर्डर' की गुत्थी; बेटे ने खोला मां की हत्या का राज, हत्यारा लिव-इन पार्टनर पहुंचा जेल

  • सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपी पर SC/ST एक्ट सहित IPC की धारा 302, 317, 201 व 120 के तहत दर्ज किया केस

  • मामला अप्रैल 2016 का, तत्कालीन इंवेस्टिगेशन टीम की अनदेखी के कारण 05 साल बाद हो सका 'वेल-प्लांड मर्डर' का पर्दाफाश



डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी

डिंडौरी SP अमित कुमार के निर्देश पर गठित स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (SIT) ने 05 साल पुराने 'वेल-प्लांड मर्डर' की गुत्थी सुलझा ली है। सोमवार को कंट्रोल रूम में पुलिस ने मीडिया के सामने मामले का खुलासा किया। सिटी कोतवाली पुलिस ने 30 वर्षीय महिला पार्वती उर्फ बबली की हत्या के आरोप में लिव-इन पार्टनर प्रवीण गुप्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी पर SC/ST एक्ट सहित IPC की धारा 302, 317, 201 व 120 के तहत मुकदमा दायर किया गया है। हत्या में प्रयुक्त MP65 C 2034 नंबर की ह्युंडई कार और जैक रॉड भी बरामद कर ली गई है। वाहन पुष्पराजगढ़ निवासी केदार गुप्ता पिता जानकी प्रसाद गुप्ता (TRANSFER OF OWNERSHIP) के नाम पर दर्ज है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने लिव-इन पार्टनर की हत्या की बात स्वीकार की है। बता दें मृतका से आरोपी को एक बेटा भी है, जिसकी सुराग पर SIT आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की। आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में प्रस्तुत किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।



15 दिसंबर 2016 को मृतका के पिता ने सिटी कोतवाली में की थी गुमशुदगी की रिपोर्ट

SP अमित कुमार ने बताया कि 15 दिसंबर 2016 को सिटी कोतवाली थाने में मृतका के पिता हरिप्रसाद मरावी (निवासी- बरगी, राजेंद्रग्राम) ने 30 वर्षीय बेटी पार्वती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार वह प्रवीण गुप्ता नाम के व्यक्ति के साथ मां नर्मदा पुल पार स्थित हंस नगर में लिव-इन में रह रही थी। हरिप्रसाद ने पार्वती और प्रवीण के बेटे उज्जवल गुप्ता के बिलासपुर स्थित बाल कल्याण केंद्र में होने की बात का भी जिक्र रिपोर्ट में किया था। इसके बाद पुलिस ने उज्जवल से संपर्क कर पूछताछ की। उसने बताया कि प्रवीण गुप्ता ने ही उसकी मां का मर्डर किया है। हालांकि तब पुलिस ने उज्ज्वल की बात पर गंभीरता नहीं दिखाई और जांच चलती रही। फिर हाल ही में SP अमित कुमार ने SIT बनाई और जांच तेज करने के निर्देश दिए। SDOP रविप्रकाश कोल के नेतृत्व टीम ने जांच में पाया कि मार्च 2016 में पार्वती, बेटे उज्जवल के साथ प्रवीण गुप्ता से मिलने के लिए गाड़ासरई थानांतर्गत सागरटोला गई थी। इसी सुराग पर पुलिस ने मृतका के बेटे से जानकारी हासिल की और उसने हत्यारे का नाम बताया। SIT ने 23 सितंबर 2021 को प्रवीण गुप्ता को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें आरोपी ने अपराध कबूल कर लिया।



प्रवीण की शादी का विरोध करना पार्वती की ज़िंदगी पर पड़ गया भारी

पुलिस पूछताछ में जानकारी आरोपी प्रवीण ने बताया कि वह पार्वती और उज्ज्वल के साथ हंसनगर में रह रहा था। इसी दौरान प्रवीण की शादी तय हो गई। इस पर पार्वती ने आपत्ति जताई और जमकर विरोध किया। तभी से प्रवीण, पार्वती को रास्ते से हटाने की योजना बनाने लगा। उसने अप्रैल 2016 में सागरटोला से पार्वती और उज्ज्वल को कार में बिठाया और अमरकंटक, शहडोल होते हुए घुनघुटी के जंगलों में ले गया। वहां आरोपी ने पार्वती को कार से धक्का देकर गिरा दिया। फिर जैक रॉड से उस पर ताबड़तोड़ वार किए और शव को खाई में फेंक दिया। शातिर आरोपी ने मृतका के बेटे को अमलई रेलवे स्टेशन से बिलासपुर की ट्रेन में बिठाकर भाग निकला। हत्याकांड के हफ्तेभर बाद आरोपी ने शादी कर ली थी।
Comments
Popular posts
श्रीऋणमुक्तेश्वर मंदिर कुकर्रामठ... यहां स्थापित शिवलिंग के दर्शन करने से मिलती है पितृ-देव-गुरु-ऋण से मुक्ति
Image
फैक्ट चैक | गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहा श्रीरामचरित मानस का दोहा-चौपाई, बनारस के विद्वानों ने बताई सच्चाई
Image
सहस्त्रधारा... यहां राजा सहस्त्रार्जुन ने अपने एक हजार हाथों से की थी मां नर्मदा के प्रवाह को रोकने की कोशिश
Image
डिंडौरी | जिपं CEO विश्वकर्मा ने डिंडौरी सहित अमरपुर और करंजिया जपं CEO व AE को जारी किया शो-कॉज नोटिस, लेबर एंगेजमेंट में प्रगति न होने पर जताई सख्त नाराजगी
Image
रामगढ़... 1951 के बाद डिंडौरी कहलाया वीरांगना रानी अवंतीबाई का कर्मक्षेत्र
Image