- ललित ने छग में आयोजित नेशनल एथलेटिक्स के तहत 100 मीटर रेस में गोल्ड सहित ब्रॉन्ज मैडल पर भी किया था कब्जा
- नेवसा निवासी होनहार युवा खिलाड़ी के कॉलेज की एक साल की फीस सहित खेल सामग्रियों का खर्च उठाएंगे SP संजय सिंह
डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी
छत्तीसगढ़ में बीते दिनों आयोजित 7TH ऑल इंडिया नेशनल ओपन चैंपियनशिप के तहत 100 मीटर रेस में गोल्ड और ब्रॉन्ज मैडल जीतने वाले डिंडौरी जिले के युवा एथलीट ललित सैयाम को SP संजय सिंह ने मंगलवार को स्पोर्ट्स किट देकर मोटिवेट किया। किट में ट्रैक सूट, ट्रैक शू, ब्रांडेड स्पोर्ट्स शॉक्स सहित अन्य खेल सामग्रियां शामिल हैं। ललित जब नेशनल एथलेटिक्स में मैडल जीतकर डिंडौरी वापस आए थे, तब SP संजय सिंह ने वादा किया था कि वह युवा खिलाड़ी की सालभर की कॉलेज फीस सहित खेल सामग्रियों का खर्च उठाएंगे। उसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए आज SP ने ललित को स्पोर्ट्स किट उपलब्ध कराई और आगे भी बेहतर तरीके से खेलते रहने के लिए प्रोत्साहित किया। बता दें कि SP संजय सिंह और ASP विवेक कुमार लाल जिले के प्रतिभावान युवाओं को लगातार सपोर्ट और मोटिवेट कर रहे हैं। दोनों अधिकारी व्यक्तिगत रूप से भी युवाओं की जिंदगी संवारने की दिशा में योगदान दे रहे हैं। वहीं, ललित की उपलब्धि के लिए जिला खेल प्रशिक्षक व कोच आरती सोंधिया भी बधाई की पात्र हैं। उनके सहयोग और मार्गदर्शन से ललित ने नेशनल एथलेटिक्स में बड़ी सफलता हासिल की।
परिवार गरीब, लेकिन हौसला आसमान की बुलंदी पर
खेल प्रशिक्षक आरती ने बताया कि ग्राम नेवसा निवासी ललित आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से ताल्लुक रखते हैं, लेकिन कम उम्र से ही उनके हौसले आसमान की तरह ऊंचे हैं। पिता वीर सिंह सैयाम खेती-किसानी कर परिवार चलाते हैं। ललित स्कूल के शुरुआती दिनों से ही स्पोर्ट्स में अच्छा रुझान रखते थे। वह कोई न कोई काम कर गाड़ी के किराए के लिए पैसे जुटाते और डिंडौरी कलेक्टाेरेट स्थित खेल परिसर आकर प्रैक्टिस करते थे। उनकी कला और उत्साह देखकर आरती ने सपोर्ट किया और लगातार ट्रेनिंग दी। हाल ही में ललित को छत्तीसगढ़ में आयोजित नेशनल एथलेटिक्स में भेजा गया, जहां उन्होंने 7TH ऑल इडिया नेशनल ओपन चैंपियनशिप में झंडे गाड़ दिए और गोल्ड व ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया।