LOCAL POLITICS | डिंडौरी जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. मोहन यादव से प्रशासन ने नहीं मिलने दिया तो सड़क पर बैठ गए विधायक ओमकार सिंह मरकाम, पुलिस ने हाथ-पैर पकड़कर उठाया और किनारे कर दिया

पूर्व कैबिनेट मंत्री मरकाम ने भाजपा पर प्रभारी मंत्री के दौरे को लेकर गोपनीयता बरतने के आरोप लगाए। वह चिल्लाते रहे- 'मैं यहां का विधायक हूं, आपने मुझे अपमानित कैसे किया... आप बोल दीजिए मंत्रीजी से नहीं मिलवाना है...' और कलेक्टर रत्नाकर झा व ASP विवेक लाल उनका हाथ पकड़कर मंत्री के काफिले से दूर ले गए। फिर अन्य पुलिसकर्मियों ने टांगाटोली कर उन्हें सड़क के किनारे बिठा दिया। बाद में उन्हें मीडिया ने घेर लिया।



  • प्रभारी मंत्री के पहले नगर आगमन पर घंटों तक चला हाई वोल्टेज ड्रामा; पहले उलझे फिर मंत्री डॉ. यादव के मनाने पर मुस्कुराते हुए भूमिपूजन में शामिल हो गए ओमकार
  • डिंडौरी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जावेद इकबाल और पार्षद आबिद रजा खान ने मंत्री डॉ. मोहन यादव को दिखाए काले झंडे, जमकर की नारेबाजी, पुलिस ने किया गिरफ्तार


डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी

डिंडौरी जिले के प्रभारी मंत्री और प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार की देरशाम पहली बार शहर पहुंचे। वह सोमवार को जिले में ₹31 करोड़ से अधिक लागत के निर्माण कार्यों का शिलान्यास और भूमिपूजन करने आए थे। उनके पहले आगमन पर ही कांग्रेसियों ने घंटों तक हाई वोल्टेज पॉलिटिकल ड्रामा किया। प्रभारी मंत्री डाॅ. यादव से मिलने के लिए निकले डिंडौरी विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमकार सिंह मरकाम को पुलिस ने रास्ते में ही रोक लिया। पूर्व मंत्री मरकाम ने भाजपा पर प्रभारी मंत्री के दौरे को लेकर गोपनीयता बरतने के आरोप लगाए। वह मंत्री के काफिले के आगे पहुंचकर चिल्लाते रहे- 'मैं यहां का विधायक हूं, आपने मुझे अपमानित कैसे किया... आप बोल दीजिए मंत्रीजी से नहीं मिलवाना है...' और कलेक्टर रत्नाकर झा व ASP विवेक लाल उनका हाथ पकड़कर मंत्री के काफिले से दूर ले गए। फिर अन्य पुलिसकर्मियों ने टांगाटोली कर उन्हें सड़क के किनारे बिठा दिया। कांग्रेस विधायक मरकाम का कहना है कि उन्होंने कलेक्टर समेत सभी जिम्मेदार अधिकारियों से प्रभारी मंत्री से मिलने का अनुरोध किया था। कलेक्टर रत्नाकर झा ने उन्हें कलेक्टोरेट में आकर मिलने की बात कही थी। मरकाम ने पुलिस पर भी आरोप लगाए। उन्होंने कहा, 'पुलिस ने मुझे जबरन उठाकर फेंक दिया। मैं जनता की ओर से चुना गया विधायक हूं। मेरे विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत होने वाले निर्माण कार्य या किसी भी कार्यक्रम की जानकारी मुझे मिलना ही चाहिए। रानी अवंतिबाई चौक पर भी मैं आधे घंटे तक प्रभारी मंत्री का इंतजार करता रहा, लेकिन वहां भी मेरी मुलाकात नहीं होने दी गई। प्रभारी मंत्री को मुझे जिले के विकास की रणनीति बताकर चर्चा जरूर करना थी।'

घटनाक्रम को देखकर साफ कहा जा सकता है कि जिले में भाजपा-कांग्रेस के राजनैतिक आरोप-प्रत्यारोप और ड्रामे के बीच सिर्फ और सिर्फ जनता पिस रही है। आज की घटना ने जनता की मूलभूत समस्याओं को लेकर जनप्रतिनिधियों और प्रशासन का रुझान स्पष्ट कर दिया।



इधर, विधायक के साथ पुलिस-प्रशासन के बर्ताव को अपमानजनक बताते हुए डिंडौरी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जावेद इकबाल और पार्षद आबिद रजा खान (सैफी) ने मंत्री डॉ. मोहन यादव को काले झंडे दिखाए और जमकर नारेबाजी की। सिटी कोतवाली थाना इंचार्ज इंस्पेक्टर चंद्रकिशोर सिरामे ने बताया कि प्रभारी मंत्री को काले झंडे दिखाने के कारण जावेद और सैफी को गिरफ्तार किया गया। वहीं, करंजिया, बजाग और बोंदर सहित अन्य स्थानों पर भी प्रभारी मंत्री के काफिले को काले झंडे दिखाकर कांग्रेसियों ने विरोध प्रकट किया। 

कलेक्टर बोले- विधायक ने आमंत्रण के बावजूद गलत तरीके से रोका रास्ता

विधायक ओमकार सिंह मरकाम के ड्रामे के बीच कलेक्टर रत्नाकर झा ने कहा कि उन्हें रहंगी में मॉडल कॉलेज के लोकार्पण सहित अन्य कार्यक्रमों की जानकारी थी। उन्हें कार्यक्रम का आमंत्रण दिया गया था और मंच पर बैठने की व्यवस्था भी थी। वह कार्यक्रम में आए नहीं और गलत तरीके से प्रभारी मंत्री का रास्ता रोकने की कोशिश की। इतना सब होने के बावजूद वह बाद में कार्यक्रम और बैठक में भी शरीक हुए। 

यहां देखें हाई वोल्टेज पॉलिटिकल ड्रामे का वीडियो 👇



प्रभारी मंत्री ने मनाया तो मुस्कुराकर गले लग गए पूर्व मंत्री

मीडिया की मौजूदगी में पूर्व कैबिनेट मंत्री मरकाम पहले प्रभारी मंत्री से मिलने की जिद लेकर सड़क पर बैठ गए। फिर हंगामा किया और पुलिस-प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। कुछ देर बाद प्रभारी मंत्री के मनाने पर वह मुस्कुराते हुए उनके गले लगे और भूमिपूजन कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया। उसी मुस्कुराहट के साथ कलेक्टोरेट में आयोजित बैठक में भी शरीक हुए। इससे पहले विधायक मरकाम ने कहा था कि उन्हें प्रभारी मंत्री के कार्यक्रम की कोई जानकारी नहीं दी गई। मंत्री के कार्यक्रम को लेकर न तो कोई विस्तृत सूचना सार्वजनिक की गई, न ही कार्यक्रम स्थल की जानकारी दी गई थी। जनसंपर्क विभाग से जारी सूचना में केवल यह जिक्र था कि प्रभारी मंत्री सोमवार को सुबह 09:30 से दोपहर 12 बजे तक डिंडौरी में भूमिपूजन और लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे।



कांग्रेसियों ने जलाया पुतला, विरोध में दी गिरफ्तारी 👇






Comments
Popular posts
10th Result | हाईस्कूल परीक्षा में डिंडौरी के टॉप-02 में मदर टेरेसा स्कूल के 04 स्टूडेंट्स, टॉप-03 में राजूषा स्कूल डिंडौरी और शहपुरा मदर टेरेसा स्कूल से 1-1 स्टूडेंट
Image
PRIDE OF DINDORI | डिंडौरी जिले के पाटनगढ़ की लोक चित्रकार दुर्गाबाई व्याम को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रदान किया 'पद्मश्री' सम्मान
Image
किकरकुंड फॉल... डिंडौरी से 75 किमी दूर स्थित प्राकृतिक स्थल, हर ऋतु में जवां रहती है यहां की फिजा...
Image
फैक्ट चैक | गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहा श्रीरामचरित मानस का दोहा-चौपाई, बनारस के विद्वानों ने बताई सच्चाई
Image
श्रीऋणमुक्तेश्वर मंदिर कुकर्रामठ... यहां स्थापित शिवलिंग के दर्शन करने से मिलती है पितृ-देव-गुरु-ऋण से मुक्ति
Image