EDU ALERT | डिंडौरी सहित प्रदेश के कॉलेजों में एडमिशन के लिए 01 अगस्त से होंगे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, 01 सितंबर से शुरू होगा नया सेशन; ऑनलाइन एडमिशन का शेड्यूल जारी


डीडीएन रिपोर्टर | भोपाल/डिंडौरी

मध्यप्रदेश उच्च शिक्षा विभाग ने कॉलेजों में ऑनलाइन एडमिशन का शेड्यूल और गाइडलाइन जारी कर दी है। डिंडौरी सहित प्रदेश के सभी कॉलेजों में 01 अगस्त से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे और 01 सितंबर से नया सत्र सेशन प्रारंभ होगा। अक्टूबर में छात्रसंघ का गठन होगा और इसी महीने वार्षिक उत्सव भी होंगे। गवर्नमेंट चंद्रविजय कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सुभाष कुमार बर्मन ने कहा कि जिले के सभी कॉलेजों के स्टूडेंट्स को विभाग के शेड्यूल की जानकारी भेज दी गई है। 

बीएड का शेड्यूल 👇

पहला चरण | बीएड कोर्स के लिए 01 से 05 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन होंगे। वहीं, 02 से 06 अगस्त तक सरकारी कॉलेजों में दस्तावेज सत्यापन होगा। 14 अगस्त को पहली प्रवेश सूची जारी होगी, जबकि 18 अगस्त तक छात्रों को संबंधित कॉलेज में फीस जमा करना होगी। 
दूसरा चरण | 21 से 25 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन होंगे। 21 से 26 अगस्त तक दस्तावेज सत्यापन होगा। 05 सितंबर को सूची आएगी। 09 सितंबर तक संबंधित कॉलेज में फीस जमा करना होगी।

यूजी का शेड्यूल 👇

पहला चरण | अंडर ग्रेजुएशन कोर्स के लिए 01 से 12 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन होंगे, जबकि 02 से 14 अगस्त तक दस्तावेज सत्यापन होगा। 20 अगस्त को पहली प्रवेश सूची जारी होगी। 25 अगस्त तक छात्रों को संबंधित कॉलेज में फीस जमा करना होगी।
दूसरा चरण | 28 अगस्त से 03 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन होंगे। 29 अगस्त से 05 सितंबर तक दस्तावेज सत्यापन होगा। 14 तक फीस जमा करना होगी। 17 से 22 सितंबर तक सीएलसी यानी कॉलेज लेवल राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन होंगे।

पीजी का शेड्यूल 👇

पहला चरण | पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स के लिए 01 से 07 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन होंगे, जबकि 02 से 09 अगस्त तक दस्तावेज सत्यापन होगा। 14 अगस्त को पहली प्रवेश सूची जारी होगी। 19 अगस्त तक फीस जमा करना होगी।
दूसरा चरण : 22 से 28 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन होंगे। 23 से 30 अगस्त तक दस्तावेज सत्यापन होगा। 06 सितंबर को सूची आएगी। 11 सितंबर तक फीस जमा करना होगी। 15 से 20 सितंबर तक सीएलसी के लिए रजिस्ट्रेशन होंगे।
Comments
Popular posts
10th Result | अमरपुर के अमर ज्योति विद्यालय के 38 में से 38 और विद्या मंदिर के 29 में 25 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिवीजन में पास, कनक मरावी ब्लॉक टॉपर
Image
10th Result | हाईस्कूल परीक्षा में डिंडौरी के टॉप-02 में मदर टेरेसा स्कूल के 04 स्टूडेंट्स, टॉप-03 में राजूषा स्कूल डिंडौरी और शहपुरा मदर टेरेसा स्कूल से 1-1 स्टूडेंट
Image
श्रीऋणमुक्तेश्वर मंदिर कुकर्रामठ... यहां स्थापित शिवलिंग के दर्शन करने से मिलती है पितृ-देव-गुरु-ऋण से मुक्ति
Image
स्टूडेंट्स ने मतदान पर किया वाद-परिवाद, चित्र बनाए, निबंध लिखा और दिया स्लोगन
Image
Public Concern | डिंडौरी के 27 फीडर्स में 13 से 18 दिसंबर तक चलेगा मैंटेनेंस कार्य, जिले के विभिन्न क्षेत्रों सुबह 09 से शाम 05 बजे तक बाधित रहेगी बिजली सप्लाई
Image