EDU INFO | RDVV जबलपुर से संबद्ध डिंडौरी जिले के कॉलेजों में सत्र 2020-21 के ओपन बुक एक्जाम 12 जून से, स्टूडेंट्स ऑनलाइन डाउनलोड करें एडमिट कार्ड



डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी

रानी दुर्गावती विश्विविद्यालय (RDVV), जबलपुर से संबद्ध डिंडौरी जिले के कॉलेजों में 12 जून से ओपन बुक सिस्टम के तहत एक्जाम शुरू होंगे। गवर्नमेंट चंद्रविजय कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सुभाष कुमार बर्मन ने डिंडौरीडॉटनेट को बताया कि RDVV की ओर से शनिवार से काॅलेज स्तर की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं, जो ओपन बुक सिस्टम पर आधारित होंगी। उच्च शिक्षा विभाग के आदेश के अनुसार स्नातक तृतीय वर्ष (नियमित/पूरक/भूतपूर्व) बीए, बीकॉम, बीएससी, स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर (नियमित/पूरक/भूतपूर्व) एमकॉम, एमए (हिंदी, भूगोल, अर्थशास्त्र, इतिहास, समाजशास्त्र, राजनीतिशास्त्र), एमएससी (गणित, रसायनशास्त्र, भौतिकशास्त्र) और बीएड चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा होगी। स्टूडेंट्स अपने एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट www.rdunijbpin.org से डाउनलोड कर सकते हैं।  

कैसे दे सकेंगे ओपन बुक एक्जाम, यहां समझें 👇

RDVV की वेबसाइट पर सभी कोर्सेस के क्वेश्चन पेपर्स उपलब्ध रहेंगे। स्टूडेंट्स वेबसाइट से संबंधित विषय का पेपर प्राप्त करेंगे और A4 आकार की आंसर शीट बनाकर खुद की राइटिंग में जवाब लिखेंगे। RDVV की ओर से निर्धारित आंसर शीट के मुख्य पेज के प्रारूप के अनुसार प्रत्येक स्टूडेंट रोल नंबर, नामांकन क्रमांक, कॉलेज का नाम, यूनिवर्सिटी का नाम, विषय आदि दर्ज करेंगे। स्टूडेंट्स को वेबसाइट से आंसर शीट के मुख्य पेज का प्रारूप ‘अ’ मिलेगा। पेपर हल होने के बाद कुल विषयों की सभी आंसर शीट को एकसाथ बांधकर प्रवेश पत्र के साथ कॉलेज में जमा करना होगी। 

ओपन बुक एक्जाम का शेड्यूल 👇

  • कोर्स : बीकॉम तृतीय वर्ष
पेपर अपलोड होने की डेट : 12 जून
आंसर शीट जमा करने की डेट : 15 से 17 जून

  • कोर्स : बीएससी तृतीय वर्ष
पेपर अपलोड होने की डेट : 14 जून
आंसर शीट जमा करने की डेट : 18 से 20 जून

  • कोर्स : बीए तृतीय वर्ष
पेपर अपलोड होने की डेट : 16 जून
आंसर शीट जमा करने की डेट : 21 से 23 जून

  • कोर्स : एमए चतुर्थ सेमेस्टर (हिंदी, भूगोल, अर्थशास्त्र, इतिहास, समाजशास्त्र, राजनीतिशास्त्र)
पेपर अपलोड होने की डेट : 28 जून
आंसर शीट जमा करने की डेट : 03 से 05 जुलाई

  • कोर्स : एमकॉम चतुर्थ सेमेस्टर 
पेपर अपलोड होने की डेट : 28 जून
आंसर शीट जमा करने की डेट : 03 से 05 जुलाई

  • कोर्स : एमएससी चतुर्थ सेमेस्टर (गणित, रसायनशास्त्र, भौतिकशास्त्र) 
पेपर अपलोड होने की डेट : 28 जून
आंसर शीट जमा करने की डेट : 03 से 05 जुलाई 

Comments
Popular posts
10th Result | हाईस्कूल परीक्षा में डिंडौरी के टॉप-02 में मदर टेरेसा स्कूल के 04 स्टूडेंट्स, टॉप-03 में राजूषा स्कूल डिंडौरी और शहपुरा मदर टेरेसा स्कूल से 1-1 स्टूडेंट
Image
श्रीऋणमुक्तेश्वर मंदिर कुकर्रामठ... यहां स्थापित शिवलिंग के दर्शन करने से मिलती है पितृ-देव-गुरु-ऋण से मुक्ति
Image
स्टूडेंट्स ने मतदान पर किया वाद-परिवाद, चित्र बनाए, निबंध लिखा और दिया स्लोगन
Image
Public Concern | डिंडौरी के 27 फीडर्स में 13 से 18 दिसंबर तक चलेगा मैंटेनेंस कार्य, जिले के विभिन्न क्षेत्रों सुबह 09 से शाम 05 बजे तक बाधित रहेगी बिजली सप्लाई
Image
10th Result | अमरपुर के अमर ज्योति विद्यालय के 38 में से 38 और विद्या मंदिर के 29 में 25 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिवीजन में पास, कनक मरावी ब्लॉक टॉपर
Image