CRIME NEWS | डिंडौरी के करंजिया में कैराटोला के पास 21 वर्षीय युवती पर प्रेम प्रसंग में हमले का आरोपी धनीराम यादव 24 घंटे में गिरफ्तार, पुलिस ने धारा 307 का मामला किया दर्ज

  • युवती के बयान पर करंजिया पुलिस ने सहेली और रिश्तेदारों से की कड़ी पूछताछ, भनक लगते ही फरार हो गया था सहारिन टोला निवासी आरोपी

  • बेहतर इलाज के लिए युवती को गंभीर हालत में जबलपुर किया गया रेफर, डिंडौरी SP संजय सिंह ने पुलिस टीम को अवॉर्ड देने की घोषणा की


डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी/करंजिया

डिंडौरी जिले के करंजिया ब्लॉक के कैराटोला क्षेत्र में प्रेम प्रसंग में 21 वर्षीय युवती पर सोमवार को धारदार हथियार से हमले के आरोपी धनीराम यादव को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। SDOP रवि प्रकाश कोल ने बताया कि पीड़िता की शादी 11 जून को किसी अन्य व्यक्ति के साथ तय की गई है। इससे नाराज होकर सहारिन टोला निवासी आरोपी ने युवती को सुनसान इलाके में बुलाया और उसका गला रेत दिया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में SDOP और करंजिया थाने की पुलिस टीम ने संदेही आरोपी की पहचान के लिए युवती की सहेली, रिश्तेदारों और परिचितों से कड़ाई से पूछताछ की। सभी के बयान के आधार पर विवेचना करते हुए पुलिस ने युवती के पूर्व परिचित धनीराम यादव को चिह्नित किया। इस बात की भनक लगते ही आरोपी फरार हो गया। पुलिस उसका पीछा करते हुए करीबी रिश्तेदार के घर पहुंची और आरोपी को धर दबोचा। एक्शन टीम में करंजिया थाने के सब-इंस्पेक्टर हरिशंकर तिवारी, ASI धनंजय साहू, हेड कॉन्स्टेबल महिपाल सिंह, लेडी हेड कॉन्स्टेबल मंजूलता, लेडी कॉन्स्टेबल चंद्रकांता, कॉन्स्टेबल सतेंद्र उइके, कॉन्स्टेबल प्रवेश पटेल, कॉन्स्टेबल नितिन नामदेव, सायबर सेल इंचार्ज हेड कॉन्स्टेबल अभिमन्यु वर्मा आदि ने सराहनीय भूमिका निभाई। डिंडौरी SP संजय सिंह ने पुलिस टीम को अवॉर्ड देने की घोषणा की है। आरोपी पर धारा 307 के तहत केस दर्ज कर पुलिस ने युवती को बेहतर इलाज के लिए जबलपुर रेफर कर दिया है।



घटना स्थल से पुलिस को मिले प्रेम प्रसंग होने के सबूत

घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण करने पर पुलिस को प्रेम पत्र, रस्सी सहित कुछ अन्य चीजें मिली हैं, जिससे प्रेम प्रसंग के मामले की पुष्टि होती है। युवती के चचेरे भाई ने बताया कि उसका विवाह 11 जून को मंडला जिले में तय किया गया है। मंडप कार्यकम 09 जून को कैराटोला स्थित घर पर निश्चित हुआ है। युवती के चाचा की मौत के बाद रविवार को घर पर दशगात्र का कार्यक्रम चल रहा था। युवती का प्रेम प्रसंग कुछ महीनों से गांव के ही धनीराम यादव से चल रहा था। इस पर युवती के स्वजनों ने आपत्ति भी जताई थी। इधर, सोमवार की सुबह करीब 06 बजे करंजिया थाने में डायल 100 के जरिए सूचना मिली कि ग्राम कैराटोला के पास एक घायल युवती खेत में बेहोश हालत में पड़ी है। उसकी गर्दन पर धारदार हथियार से चोट के निशान दिखाई दे रहे हैं। सूचना पर सब-इंस्पेक्टर हरिशंकर तिवारी स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे, जहां घायल युवती के परिजन भी मौजूद थे। परिजनाें ने पुलिस को बताया कि वह रविवार देररात 03 से 04 बजे के बीच घर से गायब थी और सोमवार को खेत में गंभीर हालत में मिली।





Comments
Popular posts
10th Result | अमरपुर के अमर ज्योति विद्यालय के 38 में से 38 और विद्या मंदिर के 29 में 25 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिवीजन में पास, कनक मरावी ब्लॉक टॉपर
Image
Dindori Needs Railways | डिंडौरी को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए डिंडौरी डेवलपमेंट फेडरेशन ने SDM महेश मंडलोई को सौंपा सीएम के नाम ज्ञापन
Image
फैक्ट चैक | गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहा श्रीरामचरित मानस का दोहा-चौपाई, बनारस के विद्वानों ने बताई सच्चाई
Image
सहस्त्रधारा... यहां राजा सहस्त्रार्जुन ने अपने एक हजार हाथों से की थी मां नर्मदा के प्रवाह को रोकने की कोशिश
Image
किकरकुंड फॉल... डिंडौरी से 75 किमी दूर स्थित प्राकृतिक स्थल, हर ऋतु में जवां रहती है यहां की फिजा...
Image