CoViD UPDATE | डिंडौरी जिले में मंगलवार शाम तक 1042 सैंपल्स की जांच में सिर्फ 02 लोगों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, 10 मरीजों को स्वस्थ होने पर मिली छुट्‌टी

  • नौ दिन में... जिलेभर में सामने आए सिर्फ 43 नए कोरोना केस, 380 व्यक्ति कोरोना को हराकर सकुशल पहुंचे घर

  • Highlights | Active Case : 31 | All-time Case : 4590 | Today Discharge : 10 | Overall Discharge : 4531 | Total Death : 28



डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी

डिंडौरी जिले में मंगलवार की शाम तक 1042 सैंपल्स की जांच में सिर्फ 02 नए कोरोना केस मिले हैं। वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 31 पर आ चुकी है। आज जिला अस्पताल, कोविड केयर सेंटर और होम आइसोलेशन से 10 व्यक्तियों को स्वस्थ होने पर छुट्‌टी दे दी गई है। स्वास्थ्य विभाग के DPM विक्रम सिंह ठाकुर ने डिंडौरीडॉटनेट को बताया कि 317 सैंपल्स की रिपोर्ट देररात तक प्राप्त होगी। जिले में अब ऑलटाइम पॉजिटिव केस 4590 और ओवरऑल डिस्चार्ज केस 4531 हो गए हैं। आज स्वास्थ्य विभाग ने 1018 लोगों की जांच की है। कोरोना संक्रमण की शुरुआत से अभी तक जिलेभर के 107737 नागरिकों की सैंपलिंग कराई जा चुकी है। वर्तमान में 20 संक्रमित मरीज होम आइसोलेट और 10 लोग जिला अस्पताल और कोविड केयर सेंटर में भर्ती हैं। जिले के 01 गंभीर मरीज का इलाज नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज जबलपुर में चल रहा है। 

बता दें कि जिले में 09 दिन में सिर्फ 43 नए कोरोना मरीज मिले हैं। आज के 02 केस सहित सोमवार को 03, रविवार को 02, शनिवार को 07, शुक्रवार को 00, गुरुवार को 06, बुधवार को 05 और मंगलवार व सोमवार को 09-09 केस सामने आए थे। वहीं, इस अवधि में 380 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।

Comments