CoViD UPDATE | डिंडौरी जिले में शनिवार शाम तक 1008 सैंपल्स की जांच में सिर्फ 05 लोग निकले कोरोना संक्रमित, 04 मरीज डिस्चार्ज; 219 सैंपल्स की रिपोर्ट आना बाकी

  • 01 जून से आज तक जिलेभर में सामने आए सिर्फ 20 नए कोरोना केस, 31 व्यक्ति कोरोना से जीतकर सकुशल पहुंचे घर

  • Highlights | Active Case : 32 | All-time Case : 4608 | Today Discharge : 04 | Overall Discharge : 4548 | Total Death : 28



डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी

बीते हफ्तों में डिंडौरी जिले में प्रतिदिन 50 से अधिक कोरोना मरीज मिल रहे थे, वहीं अब यह संख्या काफी कम हो चुकी है। 01 जून को कोरोना कर्फ्यू खुलने से आज तक 05 दिनों में सिर्फ 20 केस सामने आए हैं। जबकि इस अवधि में 31 व्यक्ति कोरोना से जंग जीतकर सकुशल घर लौट चुके हैं। जिले में शनिवार शाम तक 1008 सैंपल्स की जांच में सिर्फ 05 लोग संक्रमित निकले हैं। वहीं, 04 व्यक्तियों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। स्वास्थ्य विभाग के DPM विक्रम सिंह ठाकुर ने डिंडौरीडॉटनेट को बताया कि अभी 219 सैंपल्स की रिपोर्ट आना बाकी है। जिले में एक्टिव कोरोना केस 32 और ऑलटाइम केस 4608 हो गए हैं। अब तक जिला अस्पताल, कोविड केयर सेंटर और होम आइसोलेशन से 4548 मरीजों को छुट्‌टी दी जा चुकी है। जिले का पॉजिटिविटी रेट 4% से भी नीचे आ गया है। कोरोना जांच के लिए आज स्वास्थ्य विभाग ने 1008 सैंपल्स कलेक्ट किए हैं। संक्रमण की शुरुआत से 05 जून तक जिलेभर के 111741 नागरिकों की जांच की जा चुकी है। वर्तमान में 26 संक्रमित मरीज होम आइसोलेट हैं और 05 लोगों का इलाज जिला अस्पताल व कोविड केयर सेंटर में जारी है। कोरोना की चपेट में आकर अब तक जिले के 28 नागरिक जान गंवा चुके हैं। 
Comments
Popular posts
NEGATIVE NEWS | डिंडौरी जिले के ग्राम खरगहना में मौसमी नाले में दफन मिला 60 वर्षीय संत का शव, पुलिस ने शक के आधार पर पांच लोगों को हिरासत में लिया
Image
सहस्त्रधारा... यहां राजा सहस्त्रार्जुन ने अपने एक हजार हाथों से की थी मां नर्मदा के प्रवाह को रोकने की कोशिश
Image
COURT NEWS | साथ घर बसाने का प्रलोभन देकर 23 वर्षीय आरोपी ने नाबालिग का अपहरण कर किया दुष्कर्म, डिंडौरी कोर्ट ने सुनाई 11 साल की कठोर सजा
Image
फैक्ट चैक | गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहा श्रीरामचरित मानस का दोहा-चौपाई, बनारस के विद्वानों ने बताई सच्चाई
Image
Big Boss Season 17 | दिलचस्प कंटेस्टेंट, अट्रैक्टिव एक्टिविटीज और चैलेंजिंग टास्क का कंप्लीट कॉम्बो
Image