डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी
कोरोना महामारी के विकट समय में डिंडौरी पुलिस ने इंसानियत और नेकदिली की कई मिसालें पेश की हैं। SP, ASP, SDOP जैसे सीनियर रैंक से लेकर निचले पदों पर पदस्थ पुलिसकर्मियों तक ने जिले की सेवा के लिए अपनी प्रतिबद्धता साबित की है। सोशल पुलिसिंग का एक अन्य उदाहरण सोमवार रात भी देखने को मिला। सिटी कोतवाली इंचार्ज इंस्पेक्टर चंद्रकिशोर सिरामे और उनकी टीम ने मंडला बस स्टैंड के पास निवासरत ज़रूरतमंद बैगा समुदाय को 50 किलो चावल, 20 किलो आटा और 15 किलो सब्ज़ी सहित अन्य उपयोगी सामग्रियां उपलब्ध कराकर पुलिस का सकारात्मक रूप प्रस्तुत किया। इंस्पेक्टर सिरामे को जानकारी मिली कि बैगा समुदाय के 29 लोग मंडला बस स्टैंड के पास रहते हैं, जिनके पास भोजन की व्यवस्था नहीं है। कोरोना कर्फ्यू के कारण उनका काम बंद है और दैनिक ज़रूरत की वस्तुओं के लिए उनके पास साधन नहीं है। सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली इंचार्ज ने सब-इंस्पेक्टर मुकेश बैरागी के माध्यम से तत्काल उन लोगों तक उपरोक्त सामग्री पहुंचाई और आगे भी हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया। खाद्यान्न पाकर आदिवासीनागरिकों के चेहरे खिल उठे। उन्होंने खुशी से चहकते हुए पुलिस को धन्यवाद दिया।