PUBLIC CONCERN | डिंडौरी जिले के गाड़ासरई PHC की दूसरी मंजिल पर 20 बिस्तरों वाले सुविधायुक्त हेल्थ सेंटर के निर्माण के लिए स्थानीय व्यापारियों ने दिए ₹2 लाख 27 हज़ार

  • क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए डिंडौरी विधायक ओमकार सिंह मरकाम भी अपनी निधि से जारी कर चुके हैं ₹10 लाख



डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी/गाड़ासरई

डिंडौरी जिले के गाड़ासरई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) की दूसरी मंजिल पर 20 बिस्तरों वाले हेल्थ सेंटर के निर्माण के लिए स्थानीय व्यापारियों ने भी हाथ बढ़ाया है। उन्होंने गुरुवार को बजाग प्रशासन को रोगी कल्याण समिति के ज़रिए ₹2 लाख 27 हज़ार की राशि का चेक सौंपा है। प्रस्तावित हेल्थ सेंटर के लिए पूर्व में डिंडौरी विधायक ओमकार सिंह मरकाम भी विधायक निधि से ₹10 जारी कर चुके हैं। इस तरह अब तक कुल ₹12 लाख 27 हज़ार एकत्र हो चुके हैं। कलेक्टर रत्नाकर झा के निर्देश पर गाड़ासरई PHC में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए तैयारियां भी शुरू चुकी हैं। इसमें कोई कठिनाई न आए, इसलिए व्यापारियों ने एकजुटता दिखाई और सहयोग राशि प्रदान की। इस संबंध में आज रेस्ट हाउस में बजाग तहसीलदार राजाराम कोल, जनपद पंचायत CEO स्वाति बघेल, BMO डॉ.  रूपम मित्रा, डॉ. चंद्रशेखर तेकाम, डॉ. भूपेंद्र मथनिया सहित व्यापारियों ने ज़रूरी बैठक का आयोजन किया। इसमें चर्चा हुई कि क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं और विशेषज्ञ डॉक्टर्स की कमी के कारण नागरिकों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। लिहाजा, स्थानीय व्यापारियों ने व्यक्तिगत प्रयासों से सुविधायुक्त हेल्थ सेंटर के लिए सहयोग राशि एकत्र कर प्रशासन को सौंपने का निर्णय लिया।  इसमें गाड़ासरई PHC के डॉक्टर ने भी ₹10 हज़ार दिए हैं। वहीं, व्यापारी वर्ग से उमेश चंद्र, सुरेश चंद्र, जनार्दन, रमेश नायक, विजय साहू, ज्ञानेश्वर साहू, राजेश्वर साहू जयराम साहू, परसराम साहू, अजय साहू, मुकेश साहू, मारुति नंदन, श्यामजी ताम्रकार, नेमचंद साहू, पूरन साहू, ज्ञानी लाल साहू, अजय साहू, रमाकांत साहू, नरेंद्र साहू, मनोहर लाल साहू आदि ने स्वेच्छा से यथाशक्ति रकम दान दी। प्रशासन ने जल्द से जल्द हेल्थ सेंटर का निर्माण पूरा करने का भरोसा दिलाया है।



Comments
Popular posts
श्रीऋणमुक्तेश्वर मंदिर कुकर्रामठ... यहां स्थापित शिवलिंग के दर्शन करने से मिलती है पितृ-देव-गुरु-ऋण से मुक्ति
Image
10th Result | हाईस्कूल परीक्षा में डिंडौरी के टॉप-02 में मदर टेरेसा स्कूल के 04 स्टूडेंट्स, टॉप-03 में राजूषा स्कूल डिंडौरी और शहपुरा मदर टेरेसा स्कूल से 1-1 स्टूडेंट
Image
डगोना... 'एक डग में लांघने वाला जलप्रपात', इसे मिनी भेड़ाघाट भी कहते हैं!
Image
फैक्ट चैक | गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहा श्रीरामचरित मानस का दोहा-चौपाई, बनारस के विद्वानों ने बताई सच्चाई
Image
लक्ष्मण मड़वा : श्रीराम के वनवास काल का गवाह है यह स्थान, इसे रामघाट भी कहते हैं
Image