DDN UPDATE | डिंडौरी कलेक्टर रत्नाकर झा और SP संजय सिंह पहुंचे गवर्नमेंट एक्सीलेंस स्कूल, वैक्सिनेशन सेंटर की व्यवस्थाएं देखीं और हेल्थ वर्कर्स को दिए निर्देश



डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी

डिंडौरी कलेक्टर रत्नाकर झा और SP संजय कुमार सिंह ने बुधवार को गवर्नमेंट एक्सीलेंस स्कूल स्थित कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने सेंटर की व्यवस्थाएं देखीं और हेल्थ वर्कर्स को निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिले के नागरिकों से कहा कि बिना किसी अफवाह पर ध्यान दिए महामारी से सुरक्षा के लिए अनिवार्य रूप से वैक्सीनेशन कराएं। कोरोना के लक्षण समझ आने पर तत्काल खुद को आइसोलेट करें और नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर जांच कराएं। कलेक्टर और SP ने कोविड कमांड सेंटर का भी अवलोकन किया।


स्वास्थ्य संबंधी सहायता और सलाह के लिए हेल्पडेस्क पर करें संपर्क

जिले में महामारी की रोकथाम के लिए कलेक्टर ने मेडिसिन किट डिस्ट्रीब्यूशन एंड टेली मेडिकल टीम का गठन किया है। इसकी नोडल ऑफिसर डॉ. समीक्षा सिंह हैं। कलेक्टर ने कहा, जिले के नागरिक स्वास्थ्य संबंधी परेशानी होने पर हेल्पडेस्क 7566262551 और 7566262757 पर संपर्क कर सकते हैं। कोविड कमांड सेंटर टीम मरीजों को उचित सलाह, परामर्श और दवाओं सहित मेडिसिन किट भी उपलब्ध करा रही है। अब तक सैकड़ों लोग टेली मेडिकल टीम से संपर्क कर स्वास्थ्य लाभ ले चुके हैं।



युवा पत्रकार दीपक ताम्रकार ने लगवाई को-वैक्सीन की पहली डोज़

नगर के युवा पत्रकार दीपक ताम्रकार ने एक्सीलेंस स्कूल में को-वैक्सीन की पहली डोज़ लगवाई। उन्होंने जिले के लोगों से आग्रह किया कि वैक्सीन ज़रूर लगवाएं। यह पूरी तरह सुरक्षित है। दीपक ने कहा, कोविन पोर्टल पर जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन कराकर अपनी बारी आने पर टीका लगवाएं और खुद को महामारी से सुरक्षित रखें। बता दें कि स्वास्थ्य विभाग ने को-वैक्सीन की पहली डोज़ लेने के चार हफ्ते बाद दूसरी डोज़ का समय निर्धारित किया है।
Comments
Popular posts
श्रीऋणमुक्तेश्वर मंदिर कुकर्रामठ... यहां स्थापित शिवलिंग के दर्शन करने से मिलती है पितृ-देव-गुरु-ऋण से मुक्ति
Image
10th Result | हाईस्कूल परीक्षा में डिंडौरी के टॉप-02 में मदर टेरेसा स्कूल के 04 स्टूडेंट्स, टॉप-03 में राजूषा स्कूल डिंडौरी और शहपुरा मदर टेरेसा स्कूल से 1-1 स्टूडेंट
Image
डगोना... 'एक डग में लांघने वाला जलप्रपात', इसे मिनी भेड़ाघाट भी कहते हैं!
Image
फैक्ट चैक | गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहा श्रीरामचरित मानस का दोहा-चौपाई, बनारस के विद्वानों ने बताई सच्चाई
Image
लक्ष्मण मड़वा : श्रीराम के वनवास काल का गवाह है यह स्थान, इसे रामघाट भी कहते हैं
Image