DDN UPDATE | समनापुर ब्लॉक की SDO नम्रता पेंद्रो के ट्रांसफर के लिए डिंडौरी बसपा जिलाध्यक्ष ने कलेक्टर को लिखा आवेदन, प्रशासनिक कार्यों में लापरवाही का लगाया आरोप

  • पूर्व में समनापुर भाजपा मंडल अध्यक्ष सहित कई गांवों के सरपंच-सचिव भी लिख चुके पत्र, SDO की हरकतों के कारण गांवों से पलायन करने को मजबूर हो रहे मजदूर



डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी

डिंडौरी जिले के समनापुर ब्लॉक की SDO नम्रता पेंद्रो का ट्रांसफर कराने को लेकर बसपा जिलाध्यक्ष मोहम्मद असगर सिद्दीकी ने मंगलवार को कलेक्टर रत्नाकर झा को पत्र लिखा है। उन्होंने SDO पर प्रशासनिक कार्यों में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। बसपा जिलाध्यक्ष ने आवेदन में कहा कि समनापुर की कई ग्राम पंचायतों के नागरिकों से SDO नम्रता की कार्यप्रणाली को लेकर शिकायतें मिल रही हैं। उनकी लापरवाही के कारण पंचायतों के अति आवश्यक कार्य रुके हुए हैं। कोरोना काल में सैकड़ों मजदूरों की रोजी-रोटी का सहारा मनरेगा योजना के कार्यों में वह बिना लेन-देन ज़रूरी दस्तावेजों पर दस्तखत नहीं करतीं। मोहम्मद असगर ने कलेक्टर को शिकायतों की कॉपी सहित कुछ अन्य साक्ष्य कलेक्टर के नाम सौंपते हुए SDO के खिलाफ सख्त कराकर उन्हें हटाने का निवेदन किया है।

भाजपा मंडल अध्यक्ष, जनपद सदस्य और ग्रामीण भी लिख चुके कलेक्टर को पत्र

SDO नम्रता की लापरवाह कार्यशैली के संबंध में पूर्व में भाजपा समनापुर मंडल अध्यक्ष हेम सिंह राजपूत और जनपद सदस्य सहित कई गांवों के सरपंच-सचिव भी कलेक्टर को पत्र लिख चुके हैं। उन्होंने भी SDO का ट्रांसफर करने के लिए जिला प्रशासन से आग्रह किया है। आरोप हैं कि SDO नम्रता की हरकतों के कारण मनरेगा मजदूर बेहद परेशान हैं और मजबूरी में उन्हें रोजगार की तलाश में गांवों से पलायन करना पड़ रहा है। वह ग्राम पंचायतों के निर्माण कार्यों की पूर्ति के लिए नम्रता पेंद्रो सरपंच-सचिव से मोटी रकम की मांग करती हैं। सभी ने कलेक्टर से निवेदन किया कि SDO के खिलाफ जांच कराकर उन्हें किसी अन्य जगह भेज दिया जाए।
Comments
Popular posts
10th Result | हाईस्कूल परीक्षा में डिंडौरी के टॉप-02 में मदर टेरेसा स्कूल के 04 स्टूडेंट्स, टॉप-03 में राजूषा स्कूल डिंडौरी और शहपुरा मदर टेरेसा स्कूल से 1-1 स्टूडेंट
Image
श्रीऋणमुक्तेश्वर मंदिर कुकर्रामठ... यहां स्थापित शिवलिंग के दर्शन करने से मिलती है पितृ-देव-गुरु-ऋण से मुक्ति
Image
डगोना... 'एक डग में लांघने वाला जलप्रपात', इसे मिनी भेड़ाघाट भी कहते हैं!
Image
फैक्ट चैक | गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहा श्रीरामचरित मानस का दोहा-चौपाई, बनारस के विद्वानों ने बताई सच्चाई
Image
NEGATIVE NEWS | डिंडौरी जिले के ग्राम खरगहना में मौसमी नाले में दफन मिला 60 वर्षीय संत का शव, पुलिस ने शक के आधार पर पांच लोगों को हिरासत में लिया
Image