DDN UPDATE | जिले में किल कोरोना अभियान-3 के लिए कलेक्टर रत्नाकर झा ने अफसरों की लगाई ड्यूटी, ADM मिनिषा पांडेय को डिंडौरी और असिस्टेंट कलेक्टर सृष्टि देशमुख को समनापुर की कमान



डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी

डिंडौरी जिले में किल कोरोना अभियान-3 के लिए कलेक्टर रत्नाकर झा ने मंगलवार को अफसरों की ड्यूटी लगा दी है। आदेश के मुताबिक ADM मिनिषा भगवती पांडेय को डिंडौरी और असिस्टेंट कलेक्टर सृष्टि जयंत देशमुख को समनापुर ब्लॉक की कमान सौंपी गई है। वन मंडल डिंडौरी SDO बंसत पिछोड़े को अमरपुर, वन मंडल डिंडौरी SDO (प्रोडक्शन) आरएल परस्ते को बजाग, RES विभाग के कार्यपालन यंत्री डीएस बघेल को करंजिया, PMGSY के GM यूके गोठिया को मेहंदवानी और PHE विभाग के कार्यपालन यंत्री वंशगोपाल सिंह सांड्या को शहपुरा ब्लॉक का दायित्व मिला है। किल कोरोना अभियान का तीसरा चरण 07 से 25 मई तक चलेगा।

किन गतिविधियों का संचालन करेंगे जिले के अफसर

कलेक्टर के आदेश के अनुसार सभी अफसर संबंधित ब्लॉक में सर्दी, खांसी और बुखार से पीड़ित मरीजों के प्राथमिक उपचार और कोविड-19 सर्वेलेंस के संचालन संबंधी कार्यों की मॉनीटरिंग करेंगे। कलेक्टर रत्नाकर झा ने कहा कि अभियान के तहत अधिकारियों को सर्वे टीम के कार्यों और एकत्र नमूनों की कार्यवाही पर निगरानी रखना होगी। साथ ही कंटेन्मेंट और माइक्रो कंटेन्मेंट जोन की गतिविधियों की मॉनीटरिंग और शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में निःशुल्क खाद्यान्न वितरण की जानकारी भी प्रस्तुत करेंगे।
Comments
Popular posts
श्रीऋणमुक्तेश्वर मंदिर कुकर्रामठ... यहां स्थापित शिवलिंग के दर्शन करने से मिलती है पितृ-देव-गुरु-ऋण से मुक्ति
Image
10th Result | हाईस्कूल परीक्षा में डिंडौरी के टॉप-02 में मदर टेरेसा स्कूल के 04 स्टूडेंट्स, टॉप-03 में राजूषा स्कूल डिंडौरी और शहपुरा मदर टेरेसा स्कूल से 1-1 स्टूडेंट
Image
डगोना... 'एक डग में लांघने वाला जलप्रपात', इसे मिनी भेड़ाघाट भी कहते हैं!
Image
फैक्ट चैक | गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहा श्रीरामचरित मानस का दोहा-चौपाई, बनारस के विद्वानों ने बताई सच्चाई
Image
लक्ष्मण मड़वा : श्रीराम के वनवास काल का गवाह है यह स्थान, इसे रामघाट भी कहते हैं
Image