CoViD Vaccination | डिंडौरी जिले के 07 वैक्सीनेशन सेंटर्स पर शनिवार को 823 नागरिकों ने लगवाया काेरोना का टीका, 431 को पहली और 392 को लगी दूसरी डोज

  • वर्तमान में टीकाकरण के लिए 7340 डोज उपलब्ध

  • डिंडौरी में सर्वाधिक 313 और समनापुर केंद्र में सबसे कम 37 हितग्राहियों ने ली पहली-दूसरी खुराक, एक दिन में 2000 लोगों को टीका लगाने का था लक्ष्य


डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी

डिंडौरी जिले के 07 वैक्सीनेशन सेंटर्स पर शनिवार को कुल 823 नागरिकों को उम्र के हिसाब से कोरोना का टीका लगाया गया। इनमें 431 को पहली और 392 हितग्राहियों को दूसरी डोज लगाई गई। जिला जनसंपर्क अधिकारी कमल किशोर मेरावी ने बताया कि सर्वाधिक 313 लोगों को डिंडौरी और सबसे कम 37 लोगों को समनापुर केंद्र में टीका लगाया गया। जिलेभर में एक दिन में 2000 हितग्राहियों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था। वर्तमान में टीकाकरण के लिए 07 हजार 340 डोज उपलब्ध हैं। जिले के नागरिक कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराकर स्लॉट बुक करें और अपनी बारी आने पर टीका लगवाएं। 

बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविशील्ड टीके की पहली डोज़ के बाद दूसरी डोज़ के लिए पूर्व में 6-8 हफ्ते का अंतर तय किया था। अब इसे बढ़ाकर 12-16 हफ्ते कर दिया गया है। वहीं, को-वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज़ के बीच 28 से 42 दिन का अंतर निर्धारित है।

Comments
Popular posts
10th Result | हाईस्कूल परीक्षा में डिंडौरी के टॉप-02 में मदर टेरेसा स्कूल के 04 स्टूडेंट्स, टॉप-03 में राजूषा स्कूल डिंडौरी और शहपुरा मदर टेरेसा स्कूल से 1-1 स्टूडेंट
Image
PRIDE OF DINDORI | डिंडौरी जिले के पाटनगढ़ की लोक चित्रकार दुर्गाबाई व्याम को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रदान किया 'पद्मश्री' सम्मान
Image
किकरकुंड फॉल... डिंडौरी से 75 किमी दूर स्थित प्राकृतिक स्थल, हर ऋतु में जवां रहती है यहां की फिजा...
Image
फैक्ट चैक | गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहा श्रीरामचरित मानस का दोहा-चौपाई, बनारस के विद्वानों ने बताई सच्चाई
Image
श्रीऋणमुक्तेश्वर मंदिर कुकर्रामठ... यहां स्थापित शिवलिंग के दर्शन करने से मिलती है पितृ-देव-गुरु-ऋण से मुक्ति
Image