CoViD UPDATE | डिंडौरी जिले में शनिवार शाम तक मिले 86 कोरोना पॉजिटिव केस, 36 मरीज डिस्चार्ज; मौतों का आंकड़ा 18 पर पहुंचा

  • 14 अप्रैल से अब तक जिला अस्पताल, होम आइसोलेशन और कोविड केयर सेंटर से रिकॉर्ड 1646 मरीज डिस्चार्ज

  • Highlights | Active Case : 680 | All-time Case : 3692 | Today Discharge : 36 | Overall Discharge : 2994 | Total Death : 18



डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी

डिंडौरी जिले में शनिवार शाम तक 86 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, जबकि 36 मरीजों को जिला अस्पताल, हाेम आइसोलेशन और कोविड केयर सेंटर से छुट्‌टी दी गई है। स्वास्थ्य विभाग के डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैनेजर (DPM) विक्रम सिंह ठाकुर ने बताया कि जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या रिकॉर्ड 680 पर पहुंच चुकी है। अब ऑलटाइम कोविड पॉजिटिव मरीज 3692 और ओवरऑल डिस्चार्ज केस 2994 हो गए हैं। 14 अप्रैल से अब तक 25 दिनों में रिकॉर्ड 1646 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। कोरोना जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग ने आज 567 सैंपल कलेक्ट किए हैं, जबकि 601 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है। अब तक जिले के 87020 नागरिकों की जांच कराई जा चुकी है। वर्तमान में 468 कोरोना संक्रमित मरीज होम आइसोलेट हैं और 210 लोगों का उपचार जिला अस्पताल व डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर में जारी है। 02 गंभीर मरीजों को बेहतर इलाज के लिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार अब तक कोरोना संक्रमण से जिले के 18 नागरिक जान गंवा चुके हैं।

14 अप्रैल से आज तक कब, कितने मरीज हुए स्वस्थ

  • 08 मई, शनिवार : 36
  • 07 मई, शुक्रवार : 13
  • 06 मई, गुरुवार : 68
  • 05 मई, बुधवार : 41
  • 04 मई, मंगलवार : 64
  • 03 मई, सोमवार : 110
  • 02 मई, रविवार : 90 
  • 01 मई, शनिवार : 83
  • 30 अप्रैल, शुक्रवार : 126
  • 29 अप्रैल, गुरुवार : 40
  • 28 अप्रैल, बुधवार : 11
  • 27 अप्रैल, मंगलवार : 115
  • 26 अप्रैल, सोमवार : 133
  • 25 अप्रैल, रविवार : 37
  • 24 अप्रैल, शनिवार : 145
  • 23 अप्रैल, शुक्रवार : 127
  • 22 अप्रैल, गुरुवार : 101
  • 21 अप्रैल, बुधवार : 20
  • 20 अप्रैल, मंगलवार : 05
  • 19 अप्रैल, सोमवार : 52
  • 18 अप्रैल, रविवार : 65
  • 17 अप्रैल, शनिवार : 71
  • 16 अप्रैल, शुक्रवार : 64
  • 15 अप्रैल, गुरुवार : 58
  • 14 अप्रैल, बुधवार : 29 

कुल स्वस्थ प्रकरण : 1646

Comments
Popular posts
श्रीऋणमुक्तेश्वर मंदिर कुकर्रामठ... यहां स्थापित शिवलिंग के दर्शन करने से मिलती है पितृ-देव-गुरु-ऋण से मुक्ति
Image
10th Result | हाईस्कूल परीक्षा में डिंडौरी के टॉप-02 में मदर टेरेसा स्कूल के 04 स्टूडेंट्स, टॉप-03 में राजूषा स्कूल डिंडौरी और शहपुरा मदर टेरेसा स्कूल से 1-1 स्टूडेंट
Image
डगोना... 'एक डग में लांघने वाला जलप्रपात', इसे मिनी भेड़ाघाट भी कहते हैं!
Image
लक्ष्मण मड़वा : श्रीराम के वनवास काल का गवाह है यह स्थान, इसे रामघाट भी कहते हैं
Image
फैक्ट चैक | गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहा श्रीरामचरित मानस का दोहा-चौपाई, बनारस के विद्वानों ने बताई सच्चाई
Image