डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी
शासकीय माध्यमिक शाला प्राचीन डिंडौरी के शिक्षक संजय तिवारी को मंगलवार को वर्चुअल माध्यम से वर्ष 2020 का 'राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार' प्रदान किया गया। उन्हें जिला शिक्षा कार्यालय में DPC राघवेंद्र मिश्रा ने ₹25 हजार नकद सहित शॉल, श्रीफल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए प्रदेश के 23 सरकारी स्कूलों के शिक्षकों का चयन हुआ था, जिनमें संजय का नाम 10वें नंबर पर था। संचालनालय ने ऑनलाइन आवेदन के जरिए शिक्षकों को पुरस्कार के लिए चयनित किया। डिंडौरी से चयनित शिक्षक संजय स्कूल शिक्षा में नए-नए प्रयोगों के लिए जाने जाते हैं। वह स्कूल में बच्चों को व्यावहारिक शिक्षा देने की दिशा में प्रयासरत हैं। उन्होंने यह पुरस्कार पिता स्व. ओंकार प्रसाद तिवारी सहित परिवार को समर्पित किया है। बता दें कि संजय को शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार के लिए लोक शिक्षण संचालनालय, भोपाल की ओर से सम्मानित किया गया है।