DDN Update | भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे और डिंडौरी जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत सहित जिला पदाधिकारियों ने मड़ियारास में मनाई रंगपंचमी



डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी

डिंडौरी जिले के ग्राम मड़ियारास में शुक्रवार को ग्रामीणों ने रंगपंचमी मिलन का आयोजन किया। यहां भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे व डिंडौरी जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत सहित जिला पदाधिकारियों ने होली खेली और ग्रामीणों के साथ समय बिताया। मड़ियारास में धुरेड़ी से रंगपंचमी तक घर-घर में फाग और रंग की जुगलबंदी के साथ होली मनाई गई। नगर पंचायत उपाध्यक्ष महेश पाराशर, भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष पवन शर्मा, पार्षद आशीष वैश्य, स्कंद चौकसे, जय सिंह राजपूत आदि भाजपाइयों ने भी ग्रामीणों के साथ पंचमी मनाई। इस मौके पर राठौर समाज के अध्यक्ष कृष्णा सिंह परमार, पं. इंद्र कुमार पाठक, लखन पाठक, तिलका सिंह, जलेब सिंह दुर्वासा, लवकुश सिंह, बालकृष्ण ठाकुर, नंदकुमार सिंह, कैलाश सिंह, द्वारका दुर्वासा, मनोज दुर्वासा, नर्मदा सिंह, रामनाथ सिह समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।


डिंडौरी प्रेस क्लब के सदस्यों ने खेली होली, जमकर उड़ाए रंग-गुलाल 

डिंडौरी प्रेस क्लब के सदस्यों ने भी रंगपंचमी पर जमकर रंग-गुलाल उड़ाए। भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र राजपूत सहित जिला पदाधिकारियों ने पत्रकारों के साथ खुशियां बांटीं और तिलक लगाकर त्योहार की बधाई दी। प्रेस क्लब जिलाध्यक्ष शिवराम बर्मन, राजेश विश्वकर्मा, विनोद कांसकार, लक्ष्मी नारायण अवधिया, मृगेंद्र परिहार, माे. असगर सिद्दीकी, रामप्रकाश मिश्रा, हरिहर पाराशर, दीपक ताम्रकार, वंदना मानिकपुरी सहित अन्य पत्रकारों ने जिलेवासियों को रंगों के उत्सव की शुभकामनाएं दीं। 

Comments
Popular posts
10th Result | हाईस्कूल परीक्षा में डिंडौरी के टॉप-02 में मदर टेरेसा स्कूल के 04 स्टूडेंट्स, टॉप-03 में राजूषा स्कूल डिंडौरी और शहपुरा मदर टेरेसा स्कूल से 1-1 स्टूडेंट
Image
10th Result | अमरपुर के अमर ज्योति विद्यालय के 38 में से 38 और विद्या मंदिर के 29 में 25 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिवीजन में पास, कनक मरावी ब्लॉक टॉपर
Image
Dindori Needs Railways | डिंडौरी को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए डिंडौरी डेवलपमेंट फेडरेशन ने SDM महेश मंडलोई को सौंपा सीएम के नाम ज्ञापन
Image
फैक्ट चैक | गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहा श्रीरामचरित मानस का दोहा-चौपाई, बनारस के विद्वानों ने बताई सच्चाई
Image
सहस्त्रधारा... यहां राजा सहस्त्रार्जुन ने अपने एक हजार हाथों से की थी मां नर्मदा के प्रवाह को रोकने की कोशिश
Image