DDN Upcoming | भाजपा डिंडौरी के आठों मंडलों में 03 और 04 अप्रैल को होगी जरूरी बैठक, जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत ने तय किए मंडल प्रभारी

  • 06 अप्रैल को भाजपा स्थापना दिवस और 14 अप्रैल को डॉ. बीआर आंबेडकर की जयंती मनाने को लेकर होगा विचार-विमर्श



डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) डिंडौरी के आठों मंडलों में 03 और 04 अप्रैल को महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया जाएगा। जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि बैठक में 06 अप्रैल को भाजपा स्थापना दिवस और 14 अप्रैल को डॉ. बीआर आंबेडकर की जयंती मनाने को लेकर विचार-विमर्श होगा। पार्टी का स्थापना दिवस ‘सेवा ही संगठन’ की थीम पर बूथ केंद्रों और डॉ. आंबेडकर जयंती मंडल स्तर पर मनाई जाएगी। लिहाजा, दोनों दिन संबंधित मंडलों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता अनिवार्य रूप से बैठक में मौजूद रहेंगे। जिलाध्यक्ष राजपूत ने डिंडौरी सहित शहपुरा, बजाग, करंजिया, मेहंदवानी, अमरपुर, समनापुर और शाहपुर मंडल में कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं। 

  • मंडलवार तय किए गए प्रभारियों के नाम 👇 

  1. डिंडौरी : राजेंद्र प्रसाद पाठक, महेश पाराशर और प्रभात जैन
  2. शहपुरा : ज्ञानदीप त्रिपाठी, संतोष साहू और मनोहर सोनी 
  3. समनापुर : पंकज सिंह तेकाम, सरमन सिंह ठाकुर और मनका बनवासी
  4. बजाग : दुलीचंद उरैती, मोहन मरावी और राजेंद्र प्रसाद दुबे
  5. करंजिया : दिलीप ताम्रकार, कृष्णलाल हस्तपुरिया और अश्विनी चौरसिया
  6. शाहपुर : सुशीला मार्को, अवध राज बिलैया और मनोहर सिंह ठाकुर
  7. मेहंदवानी : इंद्रावती धुर्वे, रामगोपाल साहू और बद्रीप्रसाद साहू 
  8. अमरपुर : जय सिंह मरावी, प्रीतम मरावी और महेश धूमकेती 
Comments
Popular posts
10th Result | अमरपुर के अमर ज्योति विद्यालय के 38 में से 38 और विद्या मंदिर के 29 में 25 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिवीजन में पास, कनक मरावी ब्लॉक टॉपर
Image
10th Result | हाईस्कूल परीक्षा में डिंडौरी के टॉप-02 में मदर टेरेसा स्कूल के 04 स्टूडेंट्स, टॉप-03 में राजूषा स्कूल डिंडौरी और शहपुरा मदर टेरेसा स्कूल से 1-1 स्टूडेंट
Image
Public Concern | डिंडौरी के 27 फीडर्स में 13 से 18 दिसंबर तक चलेगा मैंटेनेंस कार्य, जिले के विभिन्न क्षेत्रों सुबह 09 से शाम 05 बजे तक बाधित रहेगी बिजली सप्लाई
Image
फैक्ट चैक | गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहा श्रीरामचरित मानस का दोहा-चौपाई, बनारस के विद्वानों ने बताई सच्चाई
Image
सहस्त्रधारा... यहां राजा सहस्त्रार्जुन ने अपने एक हजार हाथों से की थी मां नर्मदा के प्रवाह को रोकने की कोशिश
Image