डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी
डिंडौरी माझी समाज ने रविवार को मां नर्मदा पुल पार निषादराज जयंती को लेकर जरूरी बैठक का आयोजन किया। इसमें तय किया गया कि 17 अप्रैल को जिले में धूमधाम से शृंगवेरपुर के राजा का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। बैठक में जिले के नागरिकों से अपील की गई कि उत्सव में ज्यादा से ज्यादा से संख्या में शामिल हों। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार शिवराम बर्मन, बॉबी बर्मन, अजय बर्मन सहित माझी समाज के सदस्य मौजूद थे। बता दें कि निषादराज निषादों के राजा का उपनाम है। वह शृंगवेरपुर के राजा थे। उनका नाम गुह था। वह निषाद वंश के थे उन्होंने ही वनवासकाल में भगवान श्रीराम, माता सीता और वीर लक्ष्मण को नगर में रात्रि विश्राम का आश्रय दिया था। निषाद वंशीय आज भी इनकी पूजा करते हैं। निषादराज ने केवट के जरिए प्रभु श्रीराम को गंगा पार कराया।