DDN Upcoming | डिंडौरी के एक्सीलेंस स्कूल ग्राउंड पर 20 मार्च की शाम 07:30 बजे से 'रंग आजादी' सांस्कृतिक संध्या, बालपुर में सुबह 10 बजे होगा लोकगायन



डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी

मप्र संस्कृति संचालनालय, संगीत नाटक अकादमी और डिंडौरी जिला प्रशासन की ओर से 20 मार्च को स्थानीय एक्सीलेंस स्कूल ग्राउंड पर शाम 07:30 बजे से 'रंग आजादी' सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। आजादी का अमृत महोत्सव की कड़ी में आयोजित कार्यक्रम स्वतंत्रता के 75वें वर्ष के उत्सव के रूप में वीरांगना रानी अवंतिबाई को समर्पित है। 20 मार्च को ही सुबह 10 बजे शाहपुर के बालपुर स्थित रानी अवंतिबाई बलिदान स्थल पर लोकगायन और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। 

  • कार्यक्रम की रूपरेखा 

  • डिंडौरी के बैगा नर्तक दल की ओर से बैगा नृत्य की प्रस्तुति
  • डिंडौरी के मुरालीलाल एंड टीम की ओर से सैला-कर्मा नृत्य
  • डिंडौरी के दिनेश भार्वे एंड टीम की ओर से गुदुमबाजा नृत्य
  • सागर के श्रीकृष्ण लोककला मंडल का बुंदेली मार्शल आर्ट
  • जबलपुर के नाट्य लोक संस्थान की ओर से जानकी बैंड की प्रस्तुति
  • सागर के नवोदित लोक कला संस्थान का नौरता नृत्य व हरबोला गायन

Comments
Popular posts
श्रीऋणमुक्तेश्वर मंदिर कुकर्रामठ... यहां स्थापित शिवलिंग के दर्शन करने से मिलती है पितृ-देव-गुरु-ऋण से मुक्ति
Image
10th Result | हाईस्कूल परीक्षा में डिंडौरी के टॉप-02 में मदर टेरेसा स्कूल के 04 स्टूडेंट्स, टॉप-03 में राजूषा स्कूल डिंडौरी और शहपुरा मदर टेरेसा स्कूल से 1-1 स्टूडेंट
Image
स्टूडेंट्स ने मतदान पर किया वाद-परिवाद, चित्र बनाए, निबंध लिखा और दिया स्लोगन
Image
Public Concern | डिंडौरी के 27 फीडर्स में 13 से 18 दिसंबर तक चलेगा मैंटेनेंस कार्य, जिले के विभिन्न क्षेत्रों सुबह 09 से शाम 05 बजे तक बाधित रहेगी बिजली सप्लाई
Image
DDN IMPACT | करंजिया ब्लॉक के पाटन में भरी दुपहरी सरकारी कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को शामिल करने के मामले में BRC ने लिया संज्ञान, मिडिल स्कूल के हेड मास्टर और शिक्षक को नोटिस जारी
Image