धर्म-समाज | डिंडौरी में जैन समाज ने किया श्रीचक्र विधान रथयात्रा का आयोजन; स्थलशुद्धि, पंडालशुद्धि, इंद्र प्रतिष्ठा और श्रीजी अभिषेक में शामिल होकर धर्मावलंबियों ने किया पुण्यार्जन

  • नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी और वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश चंद जैन के सौजन्य से आयोजित हुआ आठ  दिवसीय कार्यक्रम



डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी

डिंडौरी के प्रतिष्ठित व्यवसायी और वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश चंद जैन के सौजन्य से आयोजित आठ दिवसीय श्रीचक्र विधान रथ का शनिवार को समापन हुआ। इसमें धर्मावलंबियों ने स्थलशुद्धि, पंडालशुद्धि, इंद्र प्रतिष्ठा और श्रीजी अभिषेक में शामिल होकर पुण्यार्जन किया। रथयात्रा में डिंडौरी-मंडला सांसद और केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते भी शामिल हुए। इस दौरान नगर के विभिन्न क्षेत्रों में रथ को भ्रमण कराया गया। विधान पुण्यार्जक परिवार के कैलाश चंद-सुधा जैन को इंद्र-इंद्राणी, नीलेश-माधुरी जैन को धनकुबेर, मुक्तेश-ऋचा जैन को श्रीपाल मैनासुंदरी, शैलेंद्र-कविता जैन सागर को महायज्ञ नायक, राजेंद्र-सुमन जैन और रीतेश-रूपाली जैन को यज्ञ नायक की भूमिका मिली थी। श्रीचक्र विधान की शुरुआत 30 जनवरी को उदासीन आश्रम, इंदौर के उप-अधिष्ठापा बाल ब्रह्मचारी और प्रतिष्ठिाचार्य अभयजी ने पावन मंत्रों के उच्चारण से कराई थी।

Comments