Belief & Religion | डिंडौरी के बड़ी बिछिया में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ में बह रही भक्तिरस की धारा, वेदाचार्य डॉ. मुकेश तिवारी ने आज सुनाई महारास, उद्धव प्रसंग और रुक्मिणी विवाह की कथा

  • गुरुवार को सुदामा प्रसंग और योगेश्वर कथा नाम महिमा के साथ होगा विश्राम
  • 26 फरवरी को अखंड श्रीराम कीर्तन और 27 फरवरी को हाेगा हवन-विसर्जन



डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी

डिंडौरी जिले के ग्राम बड़ी बिछिया में नौ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। पुराण के सातवें दिन बुधवार को वेदाचार्य डॉ. मुकेश तिवारी (मूरत महाराज) ने सैकड़ों श्रद्धालुओं के बीच महारास, उद्धव प्रसंग और रुक्मिणी विवाह की कथा सुनाई। ज्ञानयज्ञ का आयोजन स्थानीय नागरिक पोखन सिंह राठौर और माया राठौर की ओर से कराया जा रहा है। पं. इंद्रकुमार पाठक पुराण के पुरोहित हैं। कथा में अब तक भागवत महात्म्य से लेकर शुक एवं परीक्षित प्रसंग, भीष्म प्रसंग, परीक्षित शाप, सृष्टि वर्णन, कपिलोपाख्यान, ध्रुव एवं नृसिंह अवतार, गजेंद्र मोक्ष, वामन अवतार, श्रीराम एवं श्रीकृष्ण अवतरण, बाल लीला, माखन चोरी, गोवर्धन पूजा तक की कथाएं सुनाई गई हैं। वेदाचार्य डॉ. मुकेश श्रद्धालुओं को जीवनोपयोगी प्रसंगों और उदाहरणों के माध्यम से जिंदगी को आसान बनाने के तरीके भी बता रहे हैं। कथा के दौरान भक्तिरस से सराबोर गीत-संगीत की दिलकश प्रस्तुति भी श्रोताओं को आनंदित कर रही है। गुरुवार को सुदामा प्रसंग और योगेश्वर कथा नाम महिमा के साथ श्रीमद्भागवत पुराण का विश्राम होगा। 26 फरवरी को श्रीअखंड रामकीर्तन और 27 फरवरी को हवन, विसर्जन व भंडारे का आयोजन किया जाएगा। पुराण में रोजाना सुबह 08 से दोपहर 12 बजे तक मूल संस्कृत पाठ भी किया जा रहा है। कथा एवं प्रवचन का समय दोपहर 02 से शाम 06 बजे तक रखा गया है। रात 08 से देररात 12 बजे तक श्रीरामलीला कार्यक्रम का आयोजन होता है। 


Comments
Popular posts
10th Result | अमरपुर के अमर ज्योति विद्यालय के 38 में से 38 और विद्या मंदिर के 29 में 25 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिवीजन में पास, कनक मरावी ब्लॉक टॉपर
Image
फैक्ट चैक | गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहा श्रीरामचरित मानस का दोहा-चौपाई, बनारस के विद्वानों ने बताई सच्चाई
Image
सहस्त्रधारा... यहां राजा सहस्त्रार्जुन ने अपने एक हजार हाथों से की थी मां नर्मदा के प्रवाह को रोकने की कोशिश
Image
Dindori Needs Railways | डिंडौरी को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए डिंडौरी डेवलपमेंट फेडरेशन ने SDM महेश मंडलोई को सौंपा सीएम के नाम ज्ञापन
Image
रामगढ़... 1951 के बाद डिंडौरी कहलाया वीरांगना रानी अवंतीबाई का कर्मक्षेत्र
Image