Sports Update | डिंडौरी में 10 जनवरी को शुरू होगा तीन दिनी ऑल इंडिया वॉलीबॉल टूर्नामेंट, गर्ल्स की टीमें भी लेंगी हिस्सा; मप्र सहित दिल्ली, महाराष्ट्र, उप्र, छग और पंजाब से आएंगे खिलाड़ी

  • नप अध्यक्ष और आयोजन समिति प्रमुख पंकज सिंह तेकाम ने पदाधिकारियों और खिलाड़ियों के साथ बैठक कर ग्राउंड का किया अवलोकन 
  • पुरुष वर्ग में विजेता की प्राइज मनी ₹15 हजार, रनर-अप की ₹11 हजार और महिला वर्ग में विनर को ₹11 हजार व रनर-अप को मिलेंगे ₹7100


डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी

डिंडौरी में 10 जनवरी से गवर्नमेंट एक्सीलेंस स्कूल ग्राउंड पर तीन दिवसीय ऑल इंडिया वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। इसमें देशभर से महिला खिलाड़ियों की टीमें भी हिस्सा लेंगी। नगर परिषद अध्यक्ष और आयोजन समिति प्रमुख पंकज सिंह तेकाम ने बताया कि 12 जनवरी तक आयोजित टूर्नामेंट में मप्र सहित दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तरप्रदेश, पंजाब, छत्तीसगढ़ आदि प्रदेशों की टीमें भी हिस्सा लेंगी। टूर्नामेंट के संबंध में समिति पदाधिकारियों और नगर के खिलाड़ियों के साथ पंकज ने रविवार को महत्वपूर्ण बैठक कर रूपरेखा तैयार की। साथ ही ग्राउंड विजिट कर मैदानी तैयारियों का जायजा लिया। बैठक में समिति सचिव मिथिलेश मरावी, विशेष सहयोगी अवध राज बिलैया, राजेंद्र बर्मन, पवन शर्मा, आशीष सोनी, स्कंद चौकसे, दीपक सोनी, सुरेंद्र सिंह, राजेश कुशराम, राकेश परस्ते तरुण यादव आदि उपस्थित थे।

पंकज तेकाम ने बताया कि टूर्नामेंट की एंट्री फीस ₹251 रखी गई है। पुरुष वर्ग के विजेता को ₹15 हजार और रनर-अप को ₹11 हजार की प्राइज मनी दी जाएगी। इसी तरह महिला वर्ग की विनिंग टीम को ₹11 हजार और रनर-अप को ₹7100 प्रदान किया जाएगा। वहीं, बेस्ट ऑलराउंडर, बेस्ट शॉटर, बेस्ट डिफेंसर, बेस्ट बूस्टर आदि टाइटल भी दिए जाएंगे। 

टूर्नामेंट को मिला डिंडौरी पुलिस का विशेष संरक्षण

समिति के उपाध्यक्ष अविनाश छाबड़ा ने बताया कि ऑल इंडिया वॉलीबॉल टूर्नामेंट को डिंडौरी पुलिस का विशेष संरक्षण मिल रहा है। SP IPS संजय कुमार सिंह टूर्नामेंट के मुख्य संरक्षक हैं। ASP विवेक कुमार लाल, SDOP रवि प्रकाश कोल और सिटी कोतवाली थाना इंचार्ज इंस्पेक्टर चंद्रकिशाेर सिरामे भी संरक्षक मंडल में शामिल हैं। सभी पुलिस अधिकारी खेलों के प्रति काफी जागरूक हैं और अच्छी-खासी रुचि रखते हैं। लिहाजा, 10 जनवरी से शुरू हो रहे टूर्नामेंट को लेकर पुलिस विभाग भी उत्साहित है। साथ ही नगर के खेलप्रेमियों और खिलाड़ियों को भी ऑल इंडिया वॉलीबॉल का बेसब्री से इंतजार है। 

 | Contact Info |  वॉलीबॉल टूर्नामेंट में सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए मोबाइल नंबर 9425853788, 7389523788, 8827899145, 9399527546 और 9425861791 पर संपर्क कर सकते हैं।

Comments
Popular posts
10th Result | हाईस्कूल परीक्षा में डिंडौरी के टॉप-02 में मदर टेरेसा स्कूल के 04 स्टूडेंट्स, टॉप-03 में राजूषा स्कूल डिंडौरी और शहपुरा मदर टेरेसा स्कूल से 1-1 स्टूडेंट
Image
PRIDE OF DINDORI | डिंडौरी जिले के पाटनगढ़ की लोक चित्रकार दुर्गाबाई व्याम को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रदान किया 'पद्मश्री' सम्मान
Image
किकरकुंड फॉल... डिंडौरी से 75 किमी दूर स्थित प्राकृतिक स्थल, हर ऋतु में जवां रहती है यहां की फिजा...
Image
फैक्ट चैक | गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहा श्रीरामचरित मानस का दोहा-चौपाई, बनारस के विद्वानों ने बताई सच्चाई
Image
Dindori Needs Railways | डिंडौरी को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए डिंडौरी डेवलपमेंट फेडरेशन ने SDM महेश मंडलोई को सौंपा सीएम के नाम ज्ञापन
Image