Sports & Games | डिंडौरी के एक्सीलेंस स्कूल ग्राउंड पर 10 जनवरी से शुरू हो रहे ऑल इंडिया वॉलीबॉल टूर्नामेंट की तैयारियां पूरी, समापन पर चीफ गेस्ट होंगे केंद्रीय राज्यमंत्री कुलस्ते


डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी

डिंडौरी एक्सीलेंस स्कूल ग्राउंड पर 10 जनवरी से शुरू होने वाले ऑल इंडिया वॉलीबॉल टूर्नामेंट की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। ऑर्गेनाइजिंग कमेटी हेड और नगर परिषद अध्यक्ष पंकज सिंह तेकाम ने बताया कि टूर्नामेंट का आयोजन 10, 11 और 12 जनवरी को किया जाएगा। समापन अवसर पर केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते चीफ गेस्ट के रूप में मौजूद होंगे। वहीं, मप्र वॉलीबॉल संघ के जनरल सेक्रेटरी एचएस चौहान, कलेक्टर बी. कार्तिकेयन, भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे, जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत, SP संजय कुमार सिंह, ASP विवेक कुमार लाल, जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति प्रकाश धुर्वे, डिंडौरी विधायक ओमकार सिंह मरकाम आदि भी विशेष रूप से शामिल होंगे। टूर्नामेंट में इस बार महिला खिलाड़ियों का खेल कौशल भी देखने को मिलेगा।

कई प्रदेशों की टीमों के बीच होगी जोर-आजमाइश 

पंकज तेकाम के अनुसार टूर्नामेंट में मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों सहित दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तरप्रदेश, पंजाब, छत्तीसगढ़ आदि प्रदेशों की टीमें भी हिस्सा लेंगी। टूर्नामेंट के संबंध में समिति पदाधिकारियों और नगर के खिलाड़ियों की बैठक हो चुकी है। टूर्नामेंट से जुड़ी तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कोरोनाकाल में मिली रियायतों के बीच टूर्नामेंट को प्रोटोकॉल के अनुसार आयोजित किया जाएगा। 

कैश प्राइज-ट्रॉफी के साथ बेस्ट प्लेयर्स का टाइटल भी 

ऑर्गेनाइजिंग कमेटी के सचिव ने बताया कि टूर्नामेंट की एंट्री फीस ₹251 रखी गई है। पुरुष वर्ग के विजेता को ₹15 हजार और रनर-अप को ₹11 हजार की प्राइज मनी दी जाएगी। इसी तरह महिला वर्ग में विजेता टीम को ₹11 हजार और रनर-अप को ₹7100 प्रदान किया जाएगा। वहीं, बेस्ट ऑलराउंडर, बेस्ट शॉटर, बेस्ट डिफेंसर, बेस्ट बूस्टर आदि टाइटल भी दिए जाएंगे। 

Comments
Popular posts
10th Result | हाईस्कूल परीक्षा में डिंडौरी के टॉप-02 में मदर टेरेसा स्कूल के 04 स्टूडेंट्स, टॉप-03 में राजूषा स्कूल डिंडौरी और शहपुरा मदर टेरेसा स्कूल से 1-1 स्टूडेंट
Image
PRIDE OF DINDORI | डिंडौरी जिले के पाटनगढ़ की लोक चित्रकार दुर्गाबाई व्याम को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रदान किया 'पद्मश्री' सम्मान
Image
किकरकुंड फॉल... डिंडौरी से 75 किमी दूर स्थित प्राकृतिक स्थल, हर ऋतु में जवां रहती है यहां की फिजा...
Image
फैक्ट चैक | गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहा श्रीरामचरित मानस का दोहा-चौपाई, बनारस के विद्वानों ने बताई सच्चाई
Image
श्रीऋणमुक्तेश्वर मंदिर कुकर्रामठ... यहां स्थापित शिवलिंग के दर्शन करने से मिलती है पितृ-देव-गुरु-ऋण से मुक्ति
Image