- घायल महिला को 108 वाहन ने पहुंचाया जिला अस्पताल, बाइक चालक को भी आई हल्की-फुल्की चोट; पुलिस ने ट्रैक्टर चालक पर दर्ज किया मामला
डीडीएन रिपोर्टर | गाड़ासरई/बजाग
डिंडौरी जिले के गाड़ासरई बस स्टैंड में शनिवार शाम ट्रैक्टर से बाइक को धक्का लगने के कारण सवार महिला जमीन पर गिर पड़ी। घायल बसंती अहिरवार (32 वर्ष) करंजिया ब्लॉक के रामनगर स्थित सुसराल से बाइक से निघोरी भानपुर जा रही थी। उसी समय मझियाखार रोड से आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक को धक्का मार दिया। हादसे में महिला के चेहरे पर चोट आई और एक पैर फ्रैक्चर हो गया। बाइक चालक को भी हल्की-फुल्की चोट लगी है। घटना के बाद बस स्टैंड में नागरिकों की भारी भीड़ जमा हो गई। कुछ लोगों ने तत्काल 108 वाहन को सूचना दी और महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार घटना में ट्रैक्टर चालक की लापरवाही थी। गाड़ासरई पुलिस ने ट्रैक्टर चालक पर मामला दर्ज कर लिया है।