DDN UPDATE | डिंडौरी कलेक्टर ने बदला जिले का प्रशासनिक ढांचा; असिस्टेंट कलेक्टर सृष्टि देशमुख को सौंपा बजाग तहसील, चंद्रशेखर मिश्रा और एससीएस परते कार्यमुक्त

  • डिंडौरी तहसीलदार बिसन सिंह का दायरा बढ़ा, बजाग ब्लॉक के आहरण संवितरण अधिकारी और भू-अभिलेख अधीक्षक का प्रभार भी मिला
  • नेवसा की नायब तहसीलदार नीलम श्रीवास होंगी अमरपुर वृत्त प्रभारी और शाहपुर के नायब तहसीलदार दिलीप मरावी संभालेंगे समनापुर वृत्त 


डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी

डिंडौरी कलेक्टर बी. कार्तिकेयन ने जिले के प्रशासनिक ढांचे में थोकबंद तब्दीलियां की हैं। नई व्यवस्था के मुताबिक असिस्टेंट कलेक्टर IAS सृष्टि जयंत देशमुख को बजाग ब्लॉक का तहसीलदार बनाया गया है। बजाग के मौजूदा तहसीलदार व करंजिया के नायब तहसीलदार चंद्रशेखर मिश्रा और अमरपुर तहसीलदार सुरेश चंद्र सिंह (एससीएस) परते को भारमुक्त किया गया है। दोनों अधिकारियों का ट्रांसफर पूर्व में क्रमश: उमरिया और सिंगरौली जिले में हो चुका है। कलेक्टर ने डिंडौरी तहसीलदार बिसन सिंह ठाकुर का दायरा भी बढ़ाया है। उन्हें बजाग ब्लॉक के आहरण संवितरण अधिकारी समेत भू-अभिलेख विभाग के अधीक्षक और शाहपुर व नेवसा सर्किल का भार भी सौंपा गया है। 

समनापुर और अमरपुर सर्किल के प्रभारी भी बदले

कलेक्टर ने नेवसा की नायब तहसीलदार नीलम श्रीवास को अमरपुर और शाहपुर के नायब तहसीलदार दिलीप सिंह मरावी को समनापुर सर्किल की जिम्मेदारी प्रदान की है। वहीं, समनापुर के नायब तहसीलदार दिनेश बरकड़े अब करंजिया के नायब तहसीलदार होंगे। गौरतलब है कि बजाग व करंजिया सर्किल की जिम्मेदारी संभालते हुए चंद्रेशखर मिश्रा ने बेहतर प्रशासनिक कार्यशैली दिखाई है। लॉकडाउन के दौरान उनके कार्यों को क्षेत्र की जनता ने जमकर सराहा है। लिहाजा, यहां से उनका जाना नागरिकों को आसानी से रास नहीं आएगा। मिश्रा ने विशेष तौरपर बैगाचक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया है। उनके कार्यमुक्त होने पर बैगाचक में निराशा देखी जा रही है।

Comments
Popular posts
10th Result | हाईस्कूल परीक्षा में डिंडौरी के टॉप-02 में मदर टेरेसा स्कूल के 04 स्टूडेंट्स, टॉप-03 में राजूषा स्कूल डिंडौरी और शहपुरा मदर टेरेसा स्कूल से 1-1 स्टूडेंट
Image
PRIDE OF DINDORI | डिंडौरी जिले के पाटनगढ़ की लोक चित्रकार दुर्गाबाई व्याम को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रदान किया 'पद्मश्री' सम्मान
Image
फैक्ट चैक | गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहा श्रीरामचरित मानस का दोहा-चौपाई, बनारस के विद्वानों ने बताई सच्चाई
Image
किकरकुंड फॉल... डिंडौरी से 75 किमी दूर स्थित प्राकृतिक स्थल, हर ऋतु में जवां रहती है यहां की फिजा...
Image
Dindori Needs Railways | डिंडौरी को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए डिंडौरी डेवलपमेंट फेडरेशन ने SDM महेश मंडलोई को सौंपा सीएम के नाम ज्ञापन
Image