Bollywood Film | जीवन में नदियों का महत्व बताती फिल्म 'एक अंक' की स्पेशल स्क्रीनिंग 10 जनवरी को लखनऊ में, एक्टर यजुवेंद्र सहित पूरी टीम मीडिया से करेगी फिल्म के कॉन्सेप्ट पर चर्चा

  • उत्तरप्रदेश के जल संसाधन मंत्री महेंद्र सिंह होंगे चीफ गेस्ट, डिंडौरीडॉटनेट फिल्म का ऑफिशियल डिजिटल मीडिया पार्टनर 

  • डायरेक्टर प्रभात कुमार, प्रोड्यूसर डॉ. नीरा शर्मा व सीपी शर्मा, एक्ट्रेस प्रीति शुक्ला, एक्टर राजेश जैस भी होंगे मौजूद 



डीडीएन रिपोर्टर | लखनऊ/डिंडौरी 

भारत की जीवनदायिनी नदियों के संरक्षण पर बनी पहली बॉलीवुड फिल्म 'एक अंक' की स्पेशल स्क्रीनिंग रविवार (10 जनवरी) को लखनऊ के हजरतगंज स्थित साहू पीवीआर में शाम 05 से 07 बजे तक की जाएगी। ईवेंट के चीफ गेस्ट उत्तरप्रदेश के जल संसाधन मंत्री महेंद्र सिंह होंगे। फिल्म के प्रमुख किरदार अभिनेता यजुवेंद्र प्रताप सिंह, डायरेक्टर प्रभात कुमार, प्रोड्यूसर डॉ. नीरू शर्मा व सीपी शर्मा, अभिनेत्री प्रीति शुक्ला, अभिनेता राजेश जैन, ओमकार दास मानिकपुरी सहित फिल्म की यूनिट भी मौजूद होगी। फिल्म की टीम मीडिया से देश में नदियों की मौजूदा स्थिति और फिल्म के संदेश पर बात रखेगी। एक्टर यजुवेंद्र ने बताया कि यह महज एक फिल्म नहीं, बल्कि मानव समुदाय के भविष्य का अलार्म भी है। आधुनिक दौर की रेस में अव्वल आने की होड़ में कथित विकासशील लोगों ने नदियों का सीना चीरकर बड़ी-बड़ी बिल्डिगें तान दी हैं। आज से कुछ वर्षों बाद हमें पीने के पानी के लिए कितना संघर्ष करना पड़ सकता है और उस बुरे वक्त को टालने के जतन बताने के लिए ही 'एक अंक' का कॉन्सेप्ट बड़े परदे पर उतारा गया है। यजुवेंद्र ने कहा कि 'एक अंक' सिनेमा में एक अनूठा प्रयोग... एक अलग कोशिश है, जिसमें दर्शकों को स्वस्थ मनोरंजन के साथ समझ में आने लायक संदेश मिलेगा। डिजिटल डिंडौरी का पहला ग्लोबल प्लेटफॉर्म 'डिंडौरीडॉटनेट' फिल्म का ऑफिशियल डिजिटल मीडिया पार्टनर है। 



गीत-संगीत, रोमांस और मनोरंजन का कंप्लीट पैकेज

फिल्म 'एक अंक' में ऑडियंस को गीत-संगीत, क्यूट रोमांस के साथ एंटरटेन्मेंट कंप्लीट पैकेज भी मिलेगा। रूहानी आवाज के धनी सोनू निगम की आवाज में फिल्म का टाइटल ट्रैक 'एक अंक से ही होवे गिनती की शुरुआत...' बार-बार सुनने लायक है। सिंगर पलक मुछाल, पेपॉन, पुनीत अवस्थी, देव नेगी और रैपर पैरी-जी की आवाज भी फिल्म में सुनने लायक हैं। डायरेक्टर प्रभात कुमार ने बताया कि 'एक अंक' नदी संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषय पर बनने वाली भारत की पहली हिंदी फ़िल्म है। उन्नति की राह पर चलते हुए इंसानों ने बहुत सी चीजों को अनदेखा कर दिया है, जिनमें प्रकृति और जीव-जंतु सबसे अहम हैं। इंसान की सबसे बड़ी गलतफहमी है कि यह धरती सिर्फ भोग-विलास के लिए बनी है... और इसी सोच के चलते वह प्रकृति और जीव-जंतुओं पर अत्याचार कर रहा है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए फिल्म लिखी और बनाई गई है। पूरी यूनिट की कड़ी मेहनत के बाद 'एक अंक' चरितार्थ हो पाया है। फिल्म के लिए एक ऐसी टीम की जरूरत थी जो कॉन्सेप्ट को समझ सके और विज़न से जुड़ सके। सबसे बड़ी तलाश थी मुख्य किरदार "बिजू" निभाने के लिए सहज, सरल, सुलझे हुए एक्टर और सिंपल, स्वीट, समझदार एक्ट्रेस की, जो यजुवेंद्र प्रताप सिंह और प्रीति शुक्ला पर आकर खत्म हुई। इनके अलावा अभिनेता राजेश जैस, ओमकार दास भी अहम किरदारों में दिखेंगे।



Comments
Popular posts
10th Result | हाईस्कूल परीक्षा में डिंडौरी के टॉप-02 में मदर टेरेसा स्कूल के 04 स्टूडेंट्स, टॉप-03 में राजूषा स्कूल डिंडौरी और शहपुरा मदर टेरेसा स्कूल से 1-1 स्टूडेंट
Image
PRIDE OF DINDORI | डिंडौरी जिले के पाटनगढ़ की लोक चित्रकार दुर्गाबाई व्याम को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रदान किया 'पद्मश्री' सम्मान
Image
फैक्ट चैक | गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहा श्रीरामचरित मानस का दोहा-चौपाई, बनारस के विद्वानों ने बताई सच्चाई
Image
किकरकुंड फॉल... डिंडौरी से 75 किमी दूर स्थित प्राकृतिक स्थल, हर ऋतु में जवां रहती है यहां की फिजा...
Image
Dindori Needs Railways | डिंडौरी को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए डिंडौरी डेवलपमेंट फेडरेशन ने SDM महेश मंडलोई को सौंपा सीएम के नाम ज्ञापन
Image