Sports & Games | डिंडौरी के पहले बैडमिंटन लीग का आगाज; जिले की दर्जनों टीमें ले रहीं हिस्सा, पहले राउंड के डबल्स मैच जीतकर टीमों ने ली अगले दौर में एंट्री

  • डिंडौरी यूथ बैडमिंटन एसोसिएशन का आयोजन, विधायक ओमकार सिंह मरकाम, स्पोर्ट ऑफिसर कृष्ण कुमार चौरसिया, पार्षद रीतेश जैन आदि ने किया शुभारंभ



डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी

डिंडौरी यूथ बैडमिंटन एसोशिएशन की ओर से बुधवार से जिले के पहले बैडमिंटन लीग का आयोजन किया गया। कलेक्टोरेट स्पोर्ट हॉल में शुरू हुए टूर्नामेंट में शाम 06 बजे से रात 10 बजे तक मैच खेले जा रहे हैं। पहले दिन खेल का आगाज डिंडौरी विधायक ओमकार सिंह मरकाम, जिला खेल अधिकारी कृष्ण कुमार चौरसिया, पार्षद रीतेश जैन, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष शिवराज ठाकुर आदि की मौजूदगी में हुआ। उद्घाटन सत्र में 06 डबल्स मैच खेले गए, जिसमें विनिंग टीमों ने अगले राउंड में एंट्री ली। 

पहला मैच अमरपुर की टीम से पारस मरावी व इंद्रजीत और योगेश्वर वर्मा व उमंग जैन के बीच खेला गया। इसमें योगेश्वर वर्मा व उमंग जैन 07/15 और 10/15 से विजयी रहे। दूसरे मैच में अमरपुर से जावेद व सुनील और पुलिस लाइन डिंडौरी से सलीम खान व राम तिवारी के बीच टक्कर हुई। इसमें सलीम खान व राम तिवारी ने 09/15 और 12/ 15 से जीत दर्ज की। तीसरा मैच अमरपुर से विजय व जय सिंह और जवाहर नवोदय विद्यालय धमनगांव के PTI जनार्दन बोरकर व पुलिस लाइन डिंडौरी के प्रहलाद के बीच हुआ। इसमें नवोदय विद्यालय के PTI जनार्दन बोरकर व प्रहलाद ने 04/15 और 04/15 से जीत हासिल की। चौथा मैच भूपेंद्र व राम सिंह और सुनील व राममिलन के बीच हुआ, जिसमें भूपेंद्र व राम सिंह की जीत हुई। पाचवें मैच में शहपुरा से वसु राज गुप्ता व नयन गुप्ता और अक्षय व चिन्मय के बीच भिडंत हुई। इसमें अक्षय व चिन्मय ने विरोधियों को पराजित किया। छठवें और सेशन के अंतिम मैच में पिता-पुत्र की जोड़ी यश सिहारे व राकेश सिहारे और कमलेश व बंशी धुर्वे के बीच टक्कर हुई। इसमें सिहारे डुओ ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए सीधे सैट्स में 03/15 और 08/15 से जीत दर्ज की। 

इसके बाद विनिंग टीमों के बीच कांटे की टक्कर हुई। पहला मैच योगेश्वर वर्मा व उमंग जैन और सलीम खान व राम तिवारी के बीच हुआ, जिसमें सलीम और राम ने जीत हासिल की। दूसरे मैच में जनार्दन बोरकर व प्रहलाद और राम सिंह व भूपेंद्र के बीच कड़ा मुकाबला हुआ, जिसमें राम व भूपेंद्र जीते। तीसरे मैच में सिहारे डुओ यश-राकेश और अक्षय व चिन्मय के बीच जबरदस्त खेल हुआ, जिसमें सिहारे डुओ को करीबी अंतर से हार का सामना करना पड़ा।

Comments
Popular posts
10th Result | हाईस्कूल परीक्षा में डिंडौरी के टॉप-02 में मदर टेरेसा स्कूल के 04 स्टूडेंट्स, टॉप-03 में राजूषा स्कूल डिंडौरी और शहपुरा मदर टेरेसा स्कूल से 1-1 स्टूडेंट
Image
श्रीऋणमुक्तेश्वर मंदिर कुकर्रामठ... यहां स्थापित शिवलिंग के दर्शन करने से मिलती है पितृ-देव-गुरु-ऋण से मुक्ति
Image
डगोना... 'एक डग में लांघने वाला जलप्रपात', इसे मिनी भेड़ाघाट भी कहते हैं!
Image
फैक्ट चैक | गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहा श्रीरामचरित मानस का दोहा-चौपाई, बनारस के विद्वानों ने बताई सच्चाई
Image
NEGATIVE NEWS | डिंडौरी जिले के ग्राम खरगहना में मौसमी नाले में दफन मिला 60 वर्षीय संत का शव, पुलिस ने शक के आधार पर पांच लोगों को हिरासत में लिया
Image