Humble Tribute | डिंडाैरी के प्रतिष्ठित समाजसेवी स्व. अयोध्या प्रसाद बिलैया के अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए मिलकर सहयोग करें नगरवासी : केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते

  • स्व. बिलैया की श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने आए केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री कुलस्ते ने याद किया डिंडौरी जिले के लिए उनका योगदान

  • भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे ने कहा : डिंडौरी के सौंदर्यीकरण में स्व. बिलैया का कार्य अतुलनीय, उन्हीं की बदौलत संवरा नगर

डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी

'स्व. अयोध्या प्रसाद बिलैया अपने अंतिम समय तक डिंडौरी के विकास को लेकर काम करते रहे। मां नर्मदा संरक्षण से लेकर परिक्रमावासियों के लिए धर्मशाला निर्माण कराने की बात हो या नगर की सुंदरता को निखारने के प्रयास हों, स्व. बिलैया हमेशा तैयार रहते थे। आज उनकी गैर-मौजूदगी उनके हरेक शुभचिंतक को खल रही है। उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम उनके अधूरे सपनों को मिलकर पूरा करें।' यह कहना था केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का, वह सोमवार को डिंडौरी के बाजार चौक स्थित बिलैया निवास पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में स्व. अयोध्या प्रसाद बिलैया को शब्दांजलि अर्पित कर रहे थे। सांसद कुलस्ते ने कहा कि उनका जाना डिंडौरी के लिए बहुत बड़ी क्षति है, जिसकी भरपाई करना आसान नहीं है। अगर हम उनके लिए कुछ करना चाहते हैं, तो उनके सपनों को पूरा करने की दिशा में मिलकर काम करें। 


डिंडौरी में सुनियाेजित मुख्य सड़क स्व. बिलैया की देन

श्रद्धांजलि सभा में भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे ने कहा कि डिंडौरी में डिवाइडर युक्त सड़क स्व. बिलैया की देन है। उन्होंने हमेशा नगर की स्वच्छता और सुंदरता के लिए काम किया है। मेरे मंत्री रहते जब कभी जिला प्रशासन के साथ शांति समिति की बैठक होती थी, तब स्व. बिलैया दलगत राजनीति से अलग सिर्फ और सिर्फ नगर के सुनियोजित विकास के बारे में ही चर्चा किया करते थे। कई बार फंड की कमी आड़े आने पर स्व. बिलैया खुद व्यक्तिगत तौर पर राशि देकर डिंडौरी के विकास का मार्ग खोल देते हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत ने कहा कि मेरा बचपन उनके सामने गुजरा है। लिहाजा, उनके जाने के दु:ख को शब्दों में बयां कर पाना मुश्किल है। उनके अधूरे अरमानों को पूरा करने के लिए हम सब मिलकर आगे आएं, यही प्रार्थना है।

स्व. अयोध्या प्रसाद बिलैया समाजसेवा सम्मान स्थापित

श्रद्धांजलि सभा के अवसर पर स्व. बिलैया के बड़े बेटे रवि राज बिलैया ने पिता के लिए 'क्यों लगता है कि आप कहीं आसपास हैं...' शीर्षक से भावभीनी कविता का पाठ किया। रुंधे हुए गले से रवि राज ने पिता के साथ बिताए पलाें को पिरोया। इसी क्रम में स्व. बिलैया के छोटे भाई रामचंद्र बिलैया ने 'स्व. अयोध्या प्रसाद बिलैया समाजसेवा सम्मान' प्रदान करने की बात कही। यह सम्मान हर साल 26 जनवरी के मौके पर जिले के चयनित समाजसेवी को दिया जाएगा। 5100 रुपए मूल्य के इस सम्मान के लिए योग्य दावेदार का चयन समिति के माध्यम से किया जाएगा। इधर, बेटे रवि राज ने कहा कि उनके पिता ने हमेशा ही समाजसेवा को प्राथमिकता दी है। वह कहते थे- 'परहित सरिस धरम नहीं भाई...', इसलिए उनके नाम पर समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्ति को सम्मानित किया जाएगा। इससे उनकी स्मृतियों और समाजसेवा को लंबे समय तक जीवंत बनाकर रखा जा सकेगा।

विभिन्न क्षेत्रों से श्रद्धांजलि देने पहुंचे गणमान्य नागरिक

स्व. बिलैया को श्रद्धांजलि देने के लिए कई क्षेत्रों से गणमान्य नागरिक पहुंचे। इनमें सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री कुलस्ते, पूर्व कैबिनेट मंत्री धुर्वे, भाजपा जिलाध्यक्ष राजपूत, नगर परिषद अध्यक्ष पंकज सिंह तेकाम, उपाध्यक्ष महेश पाराशर, वरिष्ठ पार्षद रीतेश जैन, वरिष्ठ नेता रजनीश राय, पूर्व नप उपाध्यक्ष अशोक छाबड़ा, वरिष्ठ नेता रंजीत कटारे, भाजपा महामंत्री एडवोकेट राजेंद्र पाठक, अमरपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार मिश्रा, भाजपा महामंत्री जयसिंह मरावी, भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अविनाश छाबड़ा, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष अवध राज बिलैया आदि सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। सभा का संचालन रिटायर्ड वरिष्ठ शिक्षक पीएन अवस्थाी ने किया। 

Comments
�� सादर श्रद्धांजलि।।
सादर श्रद्धांजलि।।
Popular posts
10th Result | हाईस्कूल परीक्षा में डिंडौरी के टॉप-02 में मदर टेरेसा स्कूल के 04 स्टूडेंट्स, टॉप-03 में राजूषा स्कूल डिंडौरी और शहपुरा मदर टेरेसा स्कूल से 1-1 स्टूडेंट
Image
PRIDE OF DINDORI | डिंडौरी जिले के पाटनगढ़ की लोक चित्रकार दुर्गाबाई व्याम को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रदान किया 'पद्मश्री' सम्मान
Image
किकरकुंड फॉल... डिंडौरी से 75 किमी दूर स्थित प्राकृतिक स्थल, हर ऋतु में जवां रहती है यहां की फिजा...
Image
फैक्ट चैक | गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहा श्रीरामचरित मानस का दोहा-चौपाई, बनारस के विद्वानों ने बताई सच्चाई
Image
श्रीऋणमुक्तेश्वर मंदिर कुकर्रामठ... यहां स्थापित शिवलिंग के दर्शन करने से मिलती है पितृ-देव-गुरु-ऋण से मुक्ति
Image