DBL-2020 का समापन | हबीब और सुरेंद्र बने डिंडौरी के पहले बैडमिंटन लीग के विनर, भूपेंद्र और राम रनर-अप; टूर्नामेंट में कुल 32 टीमों ने लिया हिस्सा

  • खिलाड़ियों ने विधायक ओमकार सिंह मरकाम और नगर परिषद अध्यक्ष पंकज सिंह तेकाम से की एक और बैडमिंटन कोर्ट की मांग

डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी

डिंडौरी में पहली बार आयोजित डिंडौरी बैडमिंटन लीग (DBL)-2020 का शनिवार की शाम समापन हुआ। डबल्स मैच में हबीब-उर-रहमान खान (बॉबी) और सुरेंद्र सरैया ने पहले सीजन का खिताब जीता। भूपेंद्र और राम वालके रनर-अप रहे। समापन अवसर पर खिलाड़ियों ने डिंडौरी विधायक ओमकार सिंह मरकाम और नगर परिषद अध्यक्ष पंकज सिंह तेकाम से नगर में एक और बैडमिंटन कोर्ट की मांग उठाई। दोनों जनप्रतिनिधियों ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही इन-डोर कोर्ट की व्यवस्था कराई जाएगी। फाइनल मैच के दौरान गवर्नमेंट चंद्रविजय कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सुभाष कुमार बर्मन, धमनगांव स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रिंसिपल संचिता बैनर्जी, पार्षद रीतेश जैन, कोतवाली थाना इंचार्ज इंस्पेक्टर सीके सिरामे, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष जीतू ठाकुर, वरिष्ठ खिलाड़ी राकेश सिहारे, रियाज खान आदि ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। टूर्नामेंट की आखिरी कड़ी में शहर के पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ियों का सम्मान भी किया गया।

विनर को ₹5000 और रनर-अप को ₹3000 कैश प्राइज

टूनामेंट में जिलेभर की 32 टीमों ने हिस्सा लिया। हबीब व सुरेंद्र और भूपेंद्र व राम की टीम फाइनल में पहुंची। पहले सेट में भूपेंद्र और राम ने 18/21 की बढ़त बनाई। दूसरे सेट में हबीब और सुरेंद्र ने मैच में वापसी करते हुए 12/21 के अंतर से मुकाबला बराबर किया। तीसरे और निर्णायक सेट में हबीब और सुरेंद्र ने प्रतिद्वंद्वी टीम को 17/21 के अंतर से हराकर खिताब पर कब्जा किया। मैच को रैफरी राम तिवारी ने जज किया। चीफ गेस्ट के रूप में मौजूद विधायक ओमकार मरकाम ने विनर्स को 5000 कैश और ट्रॉफी प्रदान की। स्पेशल गेस्ट नगर परिषद अध्यक्ष पंकज तेकाम ने रनर-अप टीम को 3000 कैश और ट्रॉफी सौंपी। ऑर्गेनाइजिंग बॉडी में जनार्दन बोरकर, नदीम खान, इरफान खान, सुशांत यादव, करामत अली, उमंग जैन, चिन्मय जैन, मुजीब खान, तौसीफ खान, सलीम खान आदि शामिल थे।

Comments
Popular posts
10th Result | हाईस्कूल परीक्षा में डिंडौरी के टॉप-02 में मदर टेरेसा स्कूल के 04 स्टूडेंट्स, टॉप-03 में राजूषा स्कूल डिंडौरी और शहपुरा मदर टेरेसा स्कूल से 1-1 स्टूडेंट
Image
श्रीऋणमुक्तेश्वर मंदिर कुकर्रामठ... यहां स्थापित शिवलिंग के दर्शन करने से मिलती है पितृ-देव-गुरु-ऋण से मुक्ति
Image
डगोना... 'एक डग में लांघने वाला जलप्रपात', इसे मिनी भेड़ाघाट भी कहते हैं!
Image
फैक्ट चैक | गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहा श्रीरामचरित मानस का दोहा-चौपाई, बनारस के विद्वानों ने बताई सच्चाई
Image
NEGATIVE NEWS | डिंडौरी जिले के ग्राम खरगहना में मौसमी नाले में दफन मिला 60 वर्षीय संत का शव, पुलिस ने शक के आधार पर पांच लोगों को हिरासत में लिया
Image