Achievement | VNS कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड मैनेजमेंट स्टडीज भोपाल के प्रिंसिपल डॉ. राजेश त्रिपाठी को शिक्षा के क्षेत्र में योगदान के लिए मिला 'अटल गौरव' अवॉर्ड

डॉ. राजेश अखिल भारतीय शारीरिक शिक्षा परिषद (AICPE) के अध्यक्ष भी हैं। वर्ष 1977 से खेल के क्षेत्र में सक्रिय हैं। उनके मार्गदर्शन में दर्जनों स्टूडेंट्स PhD पूरी कर चुके हैं। शारीरिक शिक्षा पर उनकी 11 पुस्तकें और 48 शोधपत्र भी प्रकाशित हो चुके हैं। 

डीडीएन रिपोर्टर | भोपाल

भोपाल स्थित VNS कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड मैनेजमेंट स्टडीज के प्रिंसिपल डॉ. राजेश त्रिपाठी को  शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर योगदान के लिए 'अटल गौरव रत्न पुरस्कार-2020' प्रदान किया गया है। यह अवॉर्ड अटल भारत खेल एवं सांस्कृतिक संगठन ने लाइफ टाइम अचीवमेंट कैटेगरी में दिया है। डॉ. त्रिपाठी अखिल भारतीय शारीरिक शिक्षा परिषद (AICPE) के अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने अवॉर्ड मिलने पर प्रसन्नता जाहिर की और कहा कि वह शिक्षा, खेल और शोध की दिशा में दोगुनी ऊर्जा के साथ काम करेंगे। डॉ. राजेश वर्ष 1977 से खेल के क्षेत्र में सक्रिय हैं। वह वर्तमान में खेल में चोटिल हुए खिलाड़ियों को योग और व्यायाम के जरिए रिकवर कर रहे हैं। उनके मार्गदर्शन में दर्जनों स्टूडेंट्स PhD पूरी कर चुके हैं। 

पूर्व में भी मिल चुके हैं कई प्रतिष्ठित अवॉर्ड

डॉ. राजेश त्रिपाठी का यह चौथा अवॉर्ड है। उन्हें वर्ष 2016 में डॉ. भीमराव आंबेडकर लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड और 2011 में राष्ट्रीय खेल समय पुरस्कार और शिक्षा व शोध में नागरिक सहकारी बैंक की ओर से विशेष पुरस्कार भी हासिल हो चुका है। डॉ. त्रिपाठी स्पोर्ट्स फिजिकल एजुकेशन फिटनेस एंड लेज़र्स स्किल काउंसिल  (SPEFL-SC) गवर्निंग काउंसिल, नई दिल्ली, द्रोणाचार्य पुरस्कार समिति-2013, फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ (FICCI) और इंडिया खेल पुरस्कार समिति-2014 के सदस्य भी रहे हैं। वह नेशनल बास्केटबॉल रेफरी भी रह चुके हैं और बीते 30 साल से 'काइरोप्रेक्टर' के रूप में कार्य कर रहे हैं। शारीरिक शिक्षा पर उनकी 11 पुस्तकें और 48 शोधपत्र भी राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय जर्नल्स में प्रकाशित हो चुके हैं। वह विभिन्न खेल विषयों पर 50 से अधिक शोध कर चुके हैं। 

Comments
Popular posts
10th Result | हाईस्कूल परीक्षा में डिंडौरी के टॉप-02 में मदर टेरेसा स्कूल के 04 स्टूडेंट्स, टॉप-03 में राजूषा स्कूल डिंडौरी और शहपुरा मदर टेरेसा स्कूल से 1-1 स्टूडेंट
Image
Dindori Needs Railways | डिंडौरी को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए डिंडौरी डेवलपमेंट फेडरेशन ने SDM महेश मंडलोई को सौंपा सीएम के नाम ज्ञापन
Image
किकरकुंड फॉल... डिंडौरी से 75 किमी दूर स्थित प्राकृतिक स्थल, हर ऋतु में जवां रहती है यहां की फिजा...
Image
फैक्ट चैक | गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहा श्रीरामचरित मानस का दोहा-चौपाई, बनारस के विद्वानों ने बताई सच्चाई
Image
डगोना... 'एक डग में लांघने वाला जलप्रपात', इसे मिनी भेड़ाघाट भी कहते हैं!
Image