City Event | रोटरी क्लब अनंता डिंडौरी की इंस्टॉलेशन सेरेमनी; अविनाश छाबड़ा प्रेसिडेंट, सुभाष गुप्ता सेक्रेटरी और राजेश साहू बने ट्रेजरार

  • केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने दिलाया सरकारी सहयोग का भरोसा; SDM महेश मंडलोई, ट्रैफिक इंचार्ज राहुल तिवारी और नप अध्यक्ष पंकज तेकाम ने भी ली सदस्यता 



डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी


डिंडौरी जिले में समाजसेवा के क्षेत्र में कार्यरत संस्था रोटरी क्लब अनंता डिंडौरी (District-3261) की इंस्टॉलेशन सेरेमनी रविवार को केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते की मौजूदगी में पूरी हुई। मनीषा लॉज में आयोजित सेरेमनी सांसद कुलस्ते ने क्लब की सोशल एक्टिविटीज को सराहा और सरकारी मदद का भरोसा दिलाया। अध्यक्षता कर रहे जिला पंचायत CEO अरुण कुमार विश्वकर्मा ने जिले में शिक्षा के क्षेत्र में विशेष कार्य करने की जरूरत पर फोकस किया। उन्होंने प्रशासनिक स्तर पर क्लब की एक्टिविटीज को प्रमोट करने की बात भी कही। इंस्टॉलेशन में अविनाश छाबड़ा को District-3261 का प्रेसिडेंट, सुभाष गुप्ता को सेक्रेटरी और राजेश साहू को ट्रेजरार बनाया गया। सेरेमनी में SDM महेश मंडलोई, ट्रैफिक इंचार्ज राहुल तिवारी, नप अध्यक्ष पंकज तेकाम, शिक्षक वंशबहोर द्विवेदी सहित दर्जनों लोगों ने रोटरी क्लब की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत, पूर्व जिलाध्यक्ष व सीनियर चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ. सुनील जैन, कांग्रेस जिलाध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला ने भी क्लब के कार्यों को सराहा। सेरेमनी में क्लब के पूर्व अध्यक्ष व संरक्षक आशीष शुक्ला भी मौजूद रहे। 



शारदा टेकरी को विकसित करेगा रोटरी क्लब अनंता


सेरेमनी के दौरान क्लब की योजनाओं पर नए प्रेसिडेंट अविनाश छाबड़ा ने कहा कि डिंडौरी के देवस्थल शारदा टेकरी को क्लब के माध्यम से विकसित किया जाएगा। साथ ही गवर्नमेंट हायर सेकंडरी स्कूल और हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं के लिए सैनेटरी पैड मशीन दी जाएगी। अविनाश ने गवर्नमेंट स्कूलों में स्मार्ट क्लास मटेरियल्स सहित अन्य जरूरी सामग्री देने की बात भी कही। कार्यक्रम में मंडला से पहुंचे पूर्व असिस्टेंट कमिश्नर अजय खोत, रोटरी क्लब अध्यक्ष सुदीप चौरसिया, कोषाध्यक्ष संतोष तिवारी, डीपीएम विक्रम सिंह, डिंपल दीक्षित, कीर्ति गुप्ता, सतीश गुप्ता, मनीष नायक समेत रोटेरियन अनिल अवधिया, डॉ. आनंद गोल्हानी, सुरेंद्र बर्मन, राजेश पांडे, पीयूष द्विवेदी, दशरथ सिंह राठौर, शरद छाबड़ा, हरीश छेतीजा, राजेंद्र परमार, अनिरुद्ध चौहान आदि भी उपस्थित रहे। 



Comments
Popular posts
10th Result | हाईस्कूल परीक्षा में डिंडौरी के टॉप-02 में मदर टेरेसा स्कूल के 04 स्टूडेंट्स, टॉप-03 में राजूषा स्कूल डिंडौरी और शहपुरा मदर टेरेसा स्कूल से 1-1 स्टूडेंट
Image
श्रीऋणमुक्तेश्वर मंदिर कुकर्रामठ... यहां स्थापित शिवलिंग के दर्शन करने से मिलती है पितृ-देव-गुरु-ऋण से मुक्ति
Image
डगोना... 'एक डग में लांघने वाला जलप्रपात', इसे मिनी भेड़ाघाट भी कहते हैं!
Image
फैक्ट चैक | गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहा श्रीरामचरित मानस का दोहा-चौपाई, बनारस के विद्वानों ने बताई सच्चाई
Image
NEGATIVE NEWS | डिंडौरी जिले के ग्राम खरगहना में मौसमी नाले में दफन मिला 60 वर्षीय संत का शव, पुलिस ने शक के आधार पर पांच लोगों को हिरासत में लिया
Image