CRIME NEWS | अमरपुर पुलिस ने जंगली जानवर के अवशेष सहित गिरफ्तार किए 07लोग, सभी आरोपियाें पर 09 अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज, तंत्र-मंत्र के लिए किसी गुप्त व्यक्ति के पास ले जा रहे थे अवशेष

  • भारतीय वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम की धारा 2, 9, 39, 48(A), 50, 51, 52 और IPC की धारा 420, 120 (B) के तहत केस दर्ज



डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी/अमरपुर 


अमरपुर पुलिस ने 07 आरोपियों पर भारतीय वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम की धारा 2, 9, 39, 48(A), 50, 51, 52 और IPC की धारा 420, 120 (B) के तहत दर्ज किया केस। आरोपियों को शनिवार दोपहर UP65 BS1010 नंबर की टोयोटा सफारी स्टॉर्म में जंगली जानवर के अवशेष के साथ पकड़ा गया। इस संदिग्ध कार की सूचना डिंडौरी कोतवाली थाना प्रभारी चंद्रकिशोर सिरामे, अमरपुर चौकी प्रभारी अरुण पटेल और समनापुर थाना प्रभारी उमाशंकर यादव को मिली, जिसके आधार पर उन्होंने नाकाबंदी की और अमरपुर चौकी क्षेत्र में वाहन को रोक लिया। गाड़ी में सवार लोगों से पूछताछ करने और कार की तलाशी में जंगली जानवर के अवशेष प्राप्त हुए। पूछताछ में पता चला कि इन अवशेषों को जादू-टोना, तंत्र-मंत्र के लिए किसी गुप्त व्यक्ति के पास ले जाया जा रहा था।


07 आरोपियों में एक मंडला-एक बिहार और 06 उत्तर प्रदेश से


थाना प्रभारी चंद्रकिशोर सिरामे, ने बताया कि 07 आरोपियों में से 05 उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों से, एक मंडला के बीजाडांडी और एक व्यक्ति बिहार के बक्सर का निवासी है। इनमें राम बच्चन पासवान, नरेंद्र प्रसाद पासवान और दिनेश कुमार (गोरखपुर) उप्र से हैं। वीरेंद्र यादव बिहार के बक्सर का है। रमेश कुमार यादव बनारस और संजय कुमार सिंह पांडेपुर (बनारस) उप्र से और गोलू धुर्वे बीजाडांडी मंडला से है। सभी आरोपियों के खिलाफ भारतीय वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम की धारा 2, 9, 39, 48(A), 50, 51, 52 और IPC की धारा 420, 120 (B) के तहत केस दर्ज कर लिए गए हैं। आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड पर रखा गया है।


खबर संबंधी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें 👇👇👇


डिंडौरी | अमरपुर पुलिस ने UP65 BS1010 नंबर की टोयोटा सफारी स्टॉर्म से बरामद किए जंगली जानवर के अवशेष, रजिस्ट्रेशन वाराणसी के रमेश कुमार के नाम पर


वीडियो में देखिए अमरपुर पुलिस की कार्यवाही 👇👇👇



Comments
Popular posts
NEGATIVE NEWS | डिंडौरी जिले के ग्राम खरगहना में मौसमी नाले में दफन मिला 60 वर्षीय संत का शव, पुलिस ने शक के आधार पर पांच लोगों को हिरासत में लिया
Image
COURT NEWS | साथ घर बसाने का प्रलोभन देकर 23 वर्षीय आरोपी ने नाबालिग का अपहरण कर किया दुष्कर्म, डिंडौरी कोर्ट ने सुनाई 11 साल की कठोर सजा
Image
फैक्ट चैक | गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहा श्रीरामचरित मानस का दोहा-चौपाई, बनारस के विद्वानों ने बताई सच्चाई
Image
DDN UPDATE | डिंडौरी कलेक्टर रत्नाकर झा का भोपाल ट्रांसफर, 2013 बैच के IAS ऑफिसर विकास मिश्रा ने ली जॉइनिंग
Image
CITY TALENT | डिंडौरी की बाल विदुषी आद्या तिवारी ने जबलपुर कलेक्टर इलैया राजा टी. के सामने किया संस्कृत श्लोकों का धाराप्रवाह पाठ, अधिकारी ने की सराहना
Image