आज पानी-पानी हुआ गाड़ासरई | सड़कें जलमग्न; दुकानों और घरों में घुसा बरसात का पानी, रास्तों पर तैरते नजर आए दो-चारपहिया वाहन

  • 11 अगस्त तक जिले में कुल 4727.3 मिमी वर्षा, सर्वाधिक 838.8 मिमी करंजिया और सबसे कम 410.7 मिमी बारिश समनापुर में, बजाग ब्लॉक का आंकड़ा 799.8 मिमी



डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी/गाड़ासरई


डिंडौरी जिले के बजाग ब्लॉक स्थित गाड़ासरई क्षेत्र में मंगलवार को मूसलाधार बारिश हुई। दो घंटे की बारिश में मुख्य मार्ग सहित सड़कें जलमग्न हो गईं। लोगों की दुकानों और घरों में बरसात का पानी घुस गया। रास्तों पर दो-चारपहिया वाहन तैरते नजर आए। स्थानीय बुजुर्ग नागरिकों के अनुसार उन्होंने अपने जीवन में संभवत: पहली बार ऐसी बारिश क्षेत्र में देखी है। झमाझम वर्षा से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। सड़क पर जलभराव के कारण दूर-दूर तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। बारिश बंद होने के काफी देर बाद आवागमन शुरू हो पाया। 



जलभराव का कारण | नाले पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा 


गाड़ासरई को निर्मल ग्राम का दर्जा प्राप्त है। अचानक हुई मूसलाधार बारिश ने पंचायत प्रतिनिधियों और सरकारी हुक्मरानों के कार्यों की कलई खोलकर रख दी है। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि क्षेत्र में जलभराव की सबसे बड़ी वजह एक नाला है, जिस पर अतिक्रमणकारियों ने कब्जा कर रखा है। बरसाती पानी की पर्याप्त निकासी न होने से नाले का पानी सड़कों तक आ पहुंचा।



डिंडौरी जिले में आज तक 4727.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज


डिंडौरी भू-अभिलेख विभाग के अधीक्षक ने बताया कि जिले में 11 अगस्त तक कुल 4727.3 मिमी बारिश हो चुकी है। सबसे ज्यादा 838.8 मिमी करंजिया और सबसे कम 410.7 मिमी वर्षा समनापुर ब्लाॅक में दर्ज हुई। जिले में औसत वर्षा का आंकड़ा 675.3 मिमी है। विकासखंड स्तर पर डिंडौरी ब्लॉक में 791.2 मिमी, अमरपुर में 595.1 मिमी, बजाग में 799.8 मिमी, शहपुरा में 591.6 मिमी और मेहंदवानी में 700.1 वर्षा दर्ज की गई है। 


Comments
Popular posts
COURT NEWS | साथ घर बसाने का प्रलोभन देकर 23 वर्षीय आरोपी ने नाबालिग का अपहरण कर किया दुष्कर्म, डिंडौरी कोर्ट ने सुनाई 11 साल की कठोर सजा
Image
NEGATIVE NEWS | डिंडौरी जिले के ग्राम खरगहना में मौसमी नाले में दफन मिला 60 वर्षीय संत का शव, पुलिस ने शक के आधार पर पांच लोगों को हिरासत में लिया
Image
फैक्ट चैक | गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहा श्रीरामचरित मानस का दोहा-चौपाई, बनारस के विद्वानों ने बताई सच्चाई
Image
NEW ASP IN TOWN | 2002 बैच के राज्य पुलिस सेवा अधिकारी जगन्नाथ मरकाम ने संभाला डिंडौरी ASP का पदभार, 08 महीने बाद पुलिस विभाग को मिला नया उप-कप्तान
Image
SOCIAL CAUSE | भारतीय किसान संघ डिंडौरी के जिलाध्यक्ष बिहारी लाल साहू ने जिला अस्पताल में भर्ती सिकल सेल पीड़ित बच्चे के लिए किया 'A+' रक्तदान
Image