डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी
डिंडौरी SDM कुमार सत्यम अब छिंदवाड़ा जिले के सौंसर में शासकीय दायित्वों का निर्वहन करेंगे। मध्यप्रदेश सामान्य प्रशासन विभाग के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस ने बुधवार को उनका तबादला आदेश जारी किया। इसके मुताबिक 2017 बैच के IAS ऑफिसर कुमार सत्यम आगामी आदेश तक अस्थाई रूप से सौंसर के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) होंगे। उनकी जगह डिंडौरी SDM कौन होंगे, यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। कुमार सत्यम ने जिले में करीब 09 महीने सेवाएं दी हैं। उन्हें अक्टूबर में डिंडौरी SDM के रूप में पोस्टिंग मिली थी। डिंडौरी SDM बनने से पहले वह दमोह में असिस्टेंट कलेक्टर के पद पर थे। 2017 में लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी से ट्रेनिंग पूरी करने के बाद उन्हें ग्रामीण विकास विभाग में असिस्टेंट सेक्रेटरी का पद मिला था।
सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश की कॉपी