डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी
पुलिस ट्रेनिंग सेंटर भोपाल में SP के पद पर पदस्थ रहे IPS ऑफिसर संजय सिंह अब डिंडौरी के SP होंगे। मप्र गृह विभाग के अपर सचिव डॉ. आरआर भोंसले ने 04 जुलाई को चार IPS ऑफिसर्स का ट्रांसफर लैटर जारी किया है। इसके मुताबिक संजय सिंह डिंडौरी जिले के नए SP होंगे। 22 जून को तात्कालिक SP मांगीलाल सोलंकी के तबादले के बाद डिंडौरी जिले की कमान ASP विवेक कुमार लाल के हाथ में थी।
डिंडौरी के पड़ोसी जिले उमरिया को भी 2014 बैच के IPS विकास कुमार सहवाल के रूप में नया SP मिला है। वह फिलहाल भोपाल पुलिस मुख्यालय में सहायक पुलिस महानिरीक्षक के पद पर पदस्थ रहे।