न्याय की आस | राई के निलंबित पटवारी सोहनलाल ने तत्कालीन एसडीएम के खिलाफ जबलपुर कमिश्नर महेश चंद्र चौधरी से की शिकायत

  • रविवार को डिंडौरी जिले के दौरे पर आए जबलपुर कमिश्नर ने सोहनलाल साहू को दिलाया न्याय का भरोसा, कहा : मामले की निष्पक्ष जांच कराएंगे


डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी/शहपुरा


राई (मेहंदवानी) के निलंबित पटवारी सोहनलाल साहू ने रविवार को डिंडौरी जिले के दौरे पर जबलपुर कमिश्नर महेश चंद्र चौधरी से शहपुरा के तत्कालीन एसडीएम महेश मंडलोई के खिलाफ शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई। तत्कालीन एसडीएम ने सोहन साहू को पटवारी पद से निलंबित कर दिया था। कमिश्नर को आवेदन देकर सोहन ने बताया कि तत्कालीन शहपुरा एसडीएम ने उसे साजिश के तहत निलंबित किया था। इससे उसका परिवार मानसिक तनाव में हैं। साथ ही महेश मंडलोई ने उसे कार्यालय बुलाकर अन्य लोगों के सहयोग से बंधक बनाकर उसका मोबाइल भी जब्त कर लिया था। सोहन ने उस घटनाक्रम के दौरान मोबाइल की रिकाॅर्डिंग भी कमिश्नर को सौंप दी है। इस पर कमिश्नर ने सोहन को भरोसा दिलाया कि मामले की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियाें पर एक्शन लेते हुए न्याय किया जाएगा। 



जबलपुर कमिश्नर के सामने फूट-फूटकर रोया निलंबित पटवारी सोहनलाल


सच की कसौटी पर बार-बार परीक्षा दे चुके निलंबित पटवारी सोहनलाल के सब्र का बांध कमिश्नर के सामने टूट गया। भ्रष्टाचार के आरोपी तत्कालीन शहपुरा एसडीएम महेश मंडलोई और उनके साथी अफसरों की करतूतें बताते हुए सोहन बच्चों की तरह फूट-फूटकर रोने लगा। उसने डिंडौरी कलेक्टर बी. कार्तिकेयन की मौजूदगी में कमिश्नर को यह भी बताया कि आरोपी अधिकारियों के खिलाफ शिकायत करने के बाद से उसकी जान पर खतरा बना हुआ है। उसकी शिकायत के आधार पर कार्यवाही करते हुए उसे न्याय दिलाया जाए।



डिंडौरी कलेक्टर बी. कार्तिकेयन ने एडीएम मिनिषा पांडेय को दिए जांच के आदेश


सोहनलाल साहू द्वारा शहपुरा के राजस्व अधिकारियों पर गंभीर आरोपों की खबर सबसे पहले डिंडौरीडॉटनेट ने 19 अप्रैल को राई में पदस्थ पटवारी ने शहपुरा एसडीएम, तहसीलदार और नायब तहसीलदार के खिलाफ की शिकायत, बंधक बना प्रताड़ित कर रुपए मांगने का लगाया आरोप हेडिंग से चलाई थी। इसके बाद मामले ने तूल पकड़ा और अगले दिन जिला पटवारी संघ ने डिंडौरी कलेक्टर बी. कार्तिकेयन को ज्ञापन सौंपकर मामले की निष्पक्ष जांच कराने को कहा था। ज्ञापन के बाद कलेक्टर ने संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए। डिंडौरी की अपर कलेक्टर मिनिषा भगवती पांडेय को जांच अधिकारी बनाकर कलेक्टरन ने पांच दिन में रिपोर्ट देने को कहा है। 


पूरा मामला जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें...


राई में पदस्थ पटवारी ने शहपुरा एसडीएम, तहसीलदार और नायब तहसीलदार के खिलाफ की शिकायत, बंधक बना प्रताड़ित कर रुपए मांगने का लगाया आरोप


Comments
Popular posts
10th Result | हाईस्कूल परीक्षा में डिंडौरी के टॉप-02 में मदर टेरेसा स्कूल के 04 स्टूडेंट्स, टॉप-03 में राजूषा स्कूल डिंडौरी और शहपुरा मदर टेरेसा स्कूल से 1-1 स्टूडेंट
Image
श्रीऋणमुक्तेश्वर मंदिर कुकर्रामठ... यहां स्थापित शिवलिंग के दर्शन करने से मिलती है पितृ-देव-गुरु-ऋण से मुक्ति
Image
डगोना... 'एक डग में लांघने वाला जलप्रपात', इसे मिनी भेड़ाघाट भी कहते हैं!
Image
फैक्ट चैक | गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहा श्रीरामचरित मानस का दोहा-चौपाई, बनारस के विद्वानों ने बताई सच्चाई
Image
NEGATIVE NEWS | डिंडौरी जिले के ग्राम खरगहना में मौसमी नाले में दफन मिला 60 वर्षीय संत का शव, पुलिस ने शक के आधार पर पांच लोगों को हिरासत में लिया
Image