मंत्रीजी कहिन | शहपुरा अस्पताल में करीब 04 साल से खाली पड़ा लेडी डॉक्टर का पद, पत्रकार के सवाल पूछने पर क्या बोले केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह, देखें वीडियो

डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी/शहपुरा


मंडला लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद और केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते बीते दिनों शहपुरा प्रवास पर आए थे। इस दौरान पत्रकारों ने उनसे क्षेत्र की समस्याओं को लेकर बातचीत की। स्थानीय पत्रकार ने उन्हें बताया कि शहपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में एक भी महिला डॉक्टर नहीं है। इसकी व्यवस्था कब तक करेंगे? इसके जवाब में मंत्रीजी ने क्या कहा, वो आप नीचे दिए वीडियो में सुन सकते हैं। 


फिलहाल हम आपको बताते हैं कि शहपुरा CHC में महिला डॉक्टर की कितनी जरूरत है? पोस्ट कब से खाली है? अस्पताल प्रबंधन ने खाली पद भरने के लिए शासन-प्रशासन से कितनी बार गुजारिश की और सरकार ने इस पर कितना ध्यान दिया? इसी सवाल के जवाब में केंद्रीय राज्यमंत्री ने अंत में पत्रकार के माध्यम से स्वीकृत दी कि मामला हमारे ध्यान में आ गया है। हम इस पर जल्द ही कोई समाधान निकालेंगे। 


करीब चार वर्ष से खाली पद भरने प्रबंधन ने दर्जनों बार लिखा 


शहपुरा CHC में महिला डॉक्टर का 01 पद करीब 04 साल से खाली बताया जा रहा है। ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (BMO) डॉ. सत्येंद्र परस्ते ने बताया, एकमात्र महिला डॉक्टर का पद भरे जाने को लेकर अस्पताल प्रबंधन ने दर्जनों बार शासन-प्रशासन को पत्र लिखा, लेकिन आज तक प्रबंधन को कोई उत्तर नहीं मिला है। न ही किसी तरह का समाधानपरक प्रयास किया गया है। हर अस्पताल में महिला डॉक्टर की अनिवार्यता किसी से छिपी नहीं है। फिर भी शहपुरा CHC में करीब 04 साल से 01 पद भी नहीं भरा जा सका है। 


डिंडौरीडॉटनेट के यू-ट्यूब चैनल पर देखें मंत्रीजी का वीडियो 



पत्रकार के सवाल और केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह के जवाब


पत्रकार ने पूछा : शहपुरा अस्पताल में महिला चिकित्सक की व्यवस्था कब तक करेंगे?


मंत्रीजी का जवाब : अरे यार... ये व्यवस्था हम देखेंगे। इतने डॉक्टर हैं, सब हैं, पूरा स्टाफ है। कोई तकलीफ है तो बताएं!


पत्रकार : पुरुष डॉक्टरों को ही प्रसव कराना पड़ रहा है। ये बड़ी समस्या है?


मंत्रीजी : क्या हुआ? डॉक्टर तो डॉक्टर है। इसमें महिला-पुरुष का क्या है? तुम्हारा काम है तुम पत्रकार हो, जो चाहे महिला के बारे में भी लिखते हो, पुरुष के बारे में भी लिखते हो। वैसे ही डॉक्टर का काम है, डॉक्टर को जो काम है वही सही है। वो ध्यान में आ गया है। उस पर कार्यवाही करेंगे! 


Comments
Popular posts
10th Result | हाईस्कूल परीक्षा में डिंडौरी के टॉप-02 में मदर टेरेसा स्कूल के 04 स्टूडेंट्स, टॉप-03 में राजूषा स्कूल डिंडौरी और शहपुरा मदर टेरेसा स्कूल से 1-1 स्टूडेंट
Image
श्रीऋणमुक्तेश्वर मंदिर कुकर्रामठ... यहां स्थापित शिवलिंग के दर्शन करने से मिलती है पितृ-देव-गुरु-ऋण से मुक्ति
Image
डगोना... 'एक डग में लांघने वाला जलप्रपात', इसे मिनी भेड़ाघाट भी कहते हैं!
Image
फैक्ट चैक | गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहा श्रीरामचरित मानस का दोहा-चौपाई, बनारस के विद्वानों ने बताई सच्चाई
Image
NEGATIVE NEWS | डिंडौरी जिले के ग्राम खरगहना में मौसमी नाले में दफन मिला 60 वर्षीय संत का शव, पुलिस ने शक के आधार पर पांच लोगों को हिरासत में लिया
Image