एजुकेशनल अपडेट | 01 से 15 जुलाई तक होंगी CBSE की 10वीं और 12वीं के शेष पेपर्स की परीक्षाएं, MHRD मंत्री ने ट्वीट कर स्टूडेंट्स को शुभकामनाएं दी

  • MHRD मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने जेईई के आयोजन की जानकारी भी दी, जेईई मेन्स 18 से 23 जुलाई और एडवांस्ड 23 अगस्त को 


डीडीएन इनपुट डेस्क | सेंटल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) की 10वीं और 10वीं के बचे हुए पेपर्स की परीक्षाएं 01 से 15 जुलाई के बीच होंगी। यह जानकारी MHRD मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने शुक्रवार को दी। उन्होंने कहा, सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की बची परीक्षाएं 01 से लेकर 15 जुलाई के बीच होंगी। मंत्री पोखरियाल ने ट्वीट कर परीक्षा में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स को शुभकामनाएं दीं। मंत्री पोखरियाल ने जेईई मेन्स और एडवांस्ड के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा, जेईई मेन्स  18 से 23 जुलाई और जेईई एडवांस्ड का आयोजन 23 अगस्त को किया जाएगा। 



मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल का ताजा ट्वीट


लंबे समय से #CBSE की 10वीं और 12वीं की बची हुई परीक्षाओं की तिथि का इंतज़ार था, आज इन परीक्षाओं की तिथि 1.07.2020 से 15.07.2020 के बीच में निश्चित कर दी गई है। मैं इस परीक्षा में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं देता हूँ। @HRDMinistry @PIB_India @DDNewslive pic.twitter.com/NVexiKgVA1


— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) May 8, 2020


लॉकडाउन के समय का लाभ उठाएं, मन लगाकर तैयारी करें स्टूडेंट्स


MHRD मंंत्री पोखरियाल ने कहा, 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स बचे हुए पेपर्स की तैयारी मन लगाकर करें। वैकल्पिक पेपर्स के नंबर आंतरिक मूल्यांकन के जरिए दिए जाएंगे। सिर्फ मूल विषयों के पेपर्स की परीक्षा ली जाएगी। MHRD मंत्री ने स्टूडेंट्स से लॉकडाउन के समय का फायदा उठाकर परीक्षा की तैयारी करने को कहा है।


Comments
Popular posts
श्रीऋणमुक्तेश्वर मंदिर कुकर्रामठ... यहां स्थापित शिवलिंग के दर्शन करने से मिलती है पितृ-देव-गुरु-ऋण से मुक्ति
Image
10th Result | हाईस्कूल परीक्षा में डिंडौरी के टॉप-02 में मदर टेरेसा स्कूल के 04 स्टूडेंट्स, टॉप-03 में राजूषा स्कूल डिंडौरी और शहपुरा मदर टेरेसा स्कूल से 1-1 स्टूडेंट
Image
डगोना... 'एक डग में लांघने वाला जलप्रपात', इसे मिनी भेड़ाघाट भी कहते हैं!
Image
फैक्ट चैक | गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहा श्रीरामचरित मानस का दोहा-चौपाई, बनारस के विद्वानों ने बताई सच्चाई
Image
लक्ष्मण मड़वा : श्रीराम के वनवास काल का गवाह है यह स्थान, इसे रामघाट भी कहते हैं
Image