सोनाली गुप्ता : कम उम्र में छिन गया पिता का साया; मां-बड़े भाई ने की परवरिश, बनीं अपने क्षेत्र की यंगेस्ट लेडी डीएसपी

  • गवर्नमेंट ग्रेजुएशन कॉलेज शहपुरा से गोल्ड मैडलिस्ट सोनाली गुप्ता वर्तमान में शहडोल डीएसपी हैं



भीमशंकर साहू | शहपुरा/डिंडाैरी


डिंडौरीडॉटनेट के पॉपुलर कॉलम 'फेस ऑफ डिंडौरी' में आज हम आपको रूबरू करा रहे हैं शहपुरा में जन्मी और पली-बढ़ीं सोनाली गुप्ता से। सोनाली वर्तमान में शहडोल की डीएसपी हैं। इससे पहले सोनाली ने 11 महीने तक वित्त विभाग में सहायक संचालक के तौर पर सेवाएं दीं। 28 वर्षीय सोनाली मध्यम परिवार में जन्मी। कम उम्र में ही सिर से पिता का साया छिन गया। मां लता गुप्ता और बड़े भाई अर्पण गुप्ता ने परवरिश की। वो स्कूल के दिनों से ही स्काउट-गाइड और खेलकूद गतिविधियों में सक्रिय रहीं।




  • एजुकेशन


सोनाली की शुरुआती शिक्षा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शहपुरा में पूरी हुई। वो शासकीय स्नातक महाविद्यालय शहपुरा से गोल्ड मैडलिस्ट इन बीए हैं। फिर रानी दुर्गावती विवि जबलपुर से एमए (इंग्लिश लिट्ररेचर) की पढ़ाई पूरी की। 




  • फैमिली


मां लता गुप्ता, भाई अर्पण गुप्ता, भाभी, बहन सोनम, भतीजी। 




  • हॉबीज


सोनाली गुप्ता को कविताएं लिखना पसंद है। वॉलीबाॅल और फुटबाॅल भी खेलती हैं।




  • एमपीपीएसी की प्रिपरेशन


सोनाली ने मप्र लोक सेवा आयोग परीक्षा की तैयारी 2013 जबलपुर में रहकर की। पहले ही प्रयास में सफल रहीं। 2016 में बतौर डीएसपी जॉइन किया। वे कहती हैं, पीएससी में ज्ञान के साथ धैर्य की भी परीक्षा होती है। यदि आप भी पीएससी की तैयारी कर रहे हैं तो निरंतरता जरूर बनाए रखें।



Comments
Popular posts
10th Result | हाईस्कूल परीक्षा में डिंडौरी के टॉप-02 में मदर टेरेसा स्कूल के 04 स्टूडेंट्स, टॉप-03 में राजूषा स्कूल डिंडौरी और शहपुरा मदर टेरेसा स्कूल से 1-1 स्टूडेंट
Image
श्रीऋणमुक्तेश्वर मंदिर कुकर्रामठ... यहां स्थापित शिवलिंग के दर्शन करने से मिलती है पितृ-देव-गुरु-ऋण से मुक्ति
Image
डगोना... 'एक डग में लांघने वाला जलप्रपात', इसे मिनी भेड़ाघाट भी कहते हैं!
Image
फैक्ट चैक | गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहा श्रीरामचरित मानस का दोहा-चौपाई, बनारस के विद्वानों ने बताई सच्चाई
Image
NEGATIVE NEWS | डिंडौरी जिले के ग्राम खरगहना में मौसमी नाले में दफन मिला 60 वर्षीय संत का शव, पुलिस ने शक के आधार पर पांच लोगों को हिरासत में लिया
Image