नेशनल फोटोग्राफी कॉन्टेस्ट : PIB को भेजें भारत की विविध छवियां, जीतें 3 लाख रुपए तक कैश


डीडीएन इनपुट डेस्क | प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) के फोटो डिविजन की ओर से नेशनल फोटोग्राफी कॉन्टेस्ट का आयोजन किया जा रहा है। इसमें भारत की कला, संस्कृति एवं सभ्यता से जुड़ी तस्वीरें भेजकर आप 03 लाख रुपए तक का कैश प्राइज जीत सकते हैं। कॉन्टेस्ट में अलग-अलग कैटेगरी के लिए विभिन्न थीम रखी गई हैं। प्रोफेशनल कैटेगरी के लिए लाइफ एंड वॉटर और एमैच्योर कैटेगरी के लिए कल्चरल हैरिटेज ऑफ इंडिया थीम है। इसमें एंट्री भेजने की लास्ट डेट 31 दिसंबर 2019 है। कॉन्टेस्ट के विषय में अधिक जानकारी के लिए http://photodivision.gov.in पर लॉगऑन कर सकते हैं।



  • अवॉर्ड फॉर प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स



  • इस कैटेगरी में प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स आवेदन कर सकते हैं। न्यूजपेपर, न्यूज एजेंसी, स्टूडियो आदि में काम करने वाले फोटोग्राफर्स इसके लिए योग्य होंगे। 



  • अवॉर्ड फॉर एमैच्योर फोटोग्राफर्स



  • शौकिया फोटोग्राफर्स इस कैटेगरी के लिए अप्लाय कर सकते हैं। यानी ऐसे फोटोग्राफर्स जिनके लिए फोटोग्राफी आजीविका का साधन नहीं है।  


हर कैटेगरी के लिए प्राइज मनी अलग-अलग 



  • कैटेगरी-1 : इसमें लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड प्रदान किया जाएगा। विनर को 3,00,000 रुपए का कैश प्राइज मिलेगा। 

  • कैटेगरी-2 : अवॉर्ड फॉर प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स के अंतर्गत फोटोग्राफर ऑफ द ईयर सम्मान दिया जाएगा। विनर को 1,00,000 रुपए कैश मिलेंगे। साथ ही स्पेशल मेंशन अवॉर्ड के 5 विनर्स को 50-50 हजार रुपए की नगद राशि दी जाएगी।

  • कैटेगरी-3 : अवॉर्ड फॉर एमैच्योर फोटोग्राफर्स के तहत एमैच्योर फोटोग्राफर ऑफ द ईयर अवॉर्ड दिया जाएगा। विनर को 75,000 रुपए कैश और स्पेशल मेंशन अवॉर्ड के 5 विनर्स को 30-30 हजार रुपए कैश प्राइज मिलेगा।


Comments
Popular posts
फैक्ट चैक | गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहा श्रीरामचरित मानस का दोहा-चौपाई, बनारस के विद्वानों ने बताई सच्चाई
Image
10th Result | हाईस्कूल परीक्षा में डिंडौरी के टॉप-02 में मदर टेरेसा स्कूल के 04 स्टूडेंट्स, टॉप-03 में राजूषा स्कूल डिंडौरी और शहपुरा मदर टेरेसा स्कूल से 1-1 स्टूडेंट
Image
PRIDE OF DINDORI | डिंडौरी जिले के पाटनगढ़ की लोक चित्रकार दुर्गाबाई व्याम को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रदान किया 'पद्मश्री' सम्मान
Image
Dindori Needs Railways | डिंडौरी को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए डिंडौरी डेवलपमेंट फेडरेशन ने SDM महेश मंडलोई को सौंपा सीएम के नाम ज्ञापन
Image
सहस्त्रधारा... यहां राजा सहस्त्रार्जुन ने अपने एक हजार हाथों से की थी मां नर्मदा के प्रवाह को रोकने की कोशिश
Image