फेस ऑफ डिंडौरी - सम्यक जैन, लॉ स्टूडेंट - जागरण लेकसिटी यूनिवर्सिटी भोपाल

भोपाल में लॉ की पढ़ाई के साथ ह्यूमन राइट्स के लिए भी लड़ रहे हैं डिंडौरी के सम्यक जैन


डिंडौरी में जन्मे सम्यक जैन ने हाल ही में मां नर्मदा की सफाई को लेकर दिग्यविजय सिंह से मुलाकात की


आरटीआई एंड ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट भी हैं सम्यक 


डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी/भोपाल


किसी भी शहर की पहचान वहां रहने वाले लोगों से होती है। लोगों के अच्छे कामों से शहर को आगे बढ़ने की संजीवनी मिलती है। शहर बड़ा हो या छोटा, उसमें रहने वालों की सोच अगर ऊंची है तो शहर खुद ब खुद बड़ा बन जाता है। इसी सोच के साथ डिंडौरी के लिए कुछ कर गुजरने का अरमान लेकर आगे बढ़ रहे हैं डिंडौरी के सम्यक जैन। 23 वर्षीय सम्यक फिलहाल भोपाल में जागरण लेकसिटी यूनिवर्सिटी (जेएलयू) में एलएलबी 5वें साल के छात्र हैं। उन्होंने हाल ही में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्यविजय सिंह से मां नर्मदा की स्वच्छता को लेकर मुलाकात की। पूर्व सीएम ने सम्यक के प्रयासों की सराहना की और वादा किया कि डिंडौरी क्षेत्र और मां नर्मदा की साफ-सफाई व अन्य आवश्यक मुद्दों पर फोकस करेंगे। सम्यक बिजनेसमैन संजीव जैन और हाेममेकर ज्योति जैन के बेटे हैं। सम्यक ने 10वीं तक की पढ़ाई डिंडौरी के मदर टेरेसा स्कूल से की। इसके बाद जबलपुर के बालाजी पब्लिक स्कूल से 12वीं तक पढ़े। फिर उन्होंने जागरण लेकसिटी यूनिवर्सिटी में बीए एलएलबी में एडमिशन लिया और दूसरे ही साल यूनिवर्सिटी ने उन्हें लीगल ऐड कन्वीनर बनाया।


पूर्व सीएम को सौंपा डिंडौरी के विकास का ब्लू प्रिंट


करीब 5 साल से ह्यूमन राइट्स के लिए लड़ रहे सम्यक ने बीते दिनों मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्यविजय सिंह से उनके भोपाल स्थित आवास में मिलकर उन्हें डिंडौरी के विकास का ब्लू प्रिंट सौंपा। सम्यक ने बताया, डिंडौरी में विकास तो हो रहा है, लेकिन की अनियमितताओं के बीच। यहां भ्रष्टाचार का बोलबाला है। विकास का अर्थ है कि जो भी बने, उसमें गुणवत्ता हो। विकास में गांवों और गरीबों की भी भागीदारी हो। शिक्षा-स्वास्थ्य किसी भी राज्य-जिले के विकास की मूलभूत जरूरत है। डिंडौरी केआदिवासी इलाकों के बच्चे कुपोषण से पीड़ित हैं। इन बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा चाहिए, ताकि वे दूसरे बच्चों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल सकें। सम्यक ने दिग्यविजय सिंह को मां नर्मदा की स्थिति से भी वाकिफ कराया और कहा कि वो इस ओर भी गंभीरता से ध्यान दें। अगर सरकार-प्रशासन ने सही तरीके से काम किया तो डिंडौरी में भी वॉटर स्पोर्ट्स और टूरिज्म के काफी अवसर बनेंगे। दिग्विजय सिंह ने सम्यक जैन के विचारों की तारीफ की और कहा कि वो इसे अपनी सरकार से लागू करवाएंगे डिंडौरी को तेज विकास की दौड़ में शामिल करेंगे और इसे पिछड़ने नहीं देंगे।


सम्यक जैन की टाइमलाइन



  • भोपाल के नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिविर्सटी (NLIU) के सहयोग से आयोजित इंटरनेशनल आर्बिट्रेशन सिम्पोजियम में हिस्सा लिया।

  • मप्र लीगल सर्विस अथॉरिटी और इंडियन नेशनल बार एसोसिएशन की ट्रेनिंग वर्कशॉप अटैंड की।

  • यूनिवर्सिटी में मूट कोर्ट कॉम्पिटीशन के दौरान सीनियर एडवाेकेट कपिल सिब्बल, दिवंगत सीनियर एडवोकेट राम जेठमलानी का गाइडेंस मिला।

  • साल 2018 में भोपाल नगर निगम कमिश्नर की अनियमितताओं के खिलाफ मानव अधिकार आयोग में केस लगाया। केस अभी पेंडिंग है।


Comments
Popular posts
10th Result | हाईस्कूल परीक्षा में डिंडौरी के टॉप-02 में मदर टेरेसा स्कूल के 04 स्टूडेंट्स, टॉप-03 में राजूषा स्कूल डिंडौरी और शहपुरा मदर टेरेसा स्कूल से 1-1 स्टूडेंट
Image
श्रीऋणमुक्तेश्वर मंदिर कुकर्रामठ... यहां स्थापित शिवलिंग के दर्शन करने से मिलती है पितृ-देव-गुरु-ऋण से मुक्ति
Image
डगोना... 'एक डग में लांघने वाला जलप्रपात', इसे मिनी भेड़ाघाट भी कहते हैं!
Image
फैक्ट चैक | गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहा श्रीरामचरित मानस का दोहा-चौपाई, बनारस के विद्वानों ने बताई सच्चाई
Image
NEGATIVE NEWS | डिंडौरी जिले के ग्राम खरगहना में मौसमी नाले में दफन मिला 60 वर्षीय संत का शव, पुलिस ने शक के आधार पर पांच लोगों को हिरासत में लिया
Image