YOUNG TALENT | डिंडौरी जिले के करंजिया की होनहार खिलाड़ी लक्ष्मी मरावी ने उज्जैन डिवीजन से खेलते हुए बनाए 81 रन, मप्र गर्ल्स क्रिकेट टीम में हुआ चयन



डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी

डिंडौरी जिले के करंजिया की होनहार खिलाड़ी लक्ष्मी मरावी का मध्यप्रदेश गर्ल्स क्रिकेट टीम में चयन हुआ है। उन्होंने स्टेट लेवल टूर्नामेंट में उज्जैन डिवीजन से खेलते हुए शानदार 81 रनों की पारी खेली थी, जिस आधार पर उन्हें चुना गया है। अब वह नेशनल लेवल टूर्नामेंट में प्रदेश को रिप्रेजेंट करेंगी। आदिवासी विकास विभाग के स्पोर्ट्स इंचार्ज पीएस राजपूत ने बताया कि लक्ष्मी ने हायर सेकंडरी स्कूल, रूसा से 12वीं पास की है और अभी करंजिया कॉलेज में BA सेकंड ईयर की स्टूडेंट हैं। वह 2015 से क्रिकेट खेल रही हैं और बेहतरीन बैटर के तौर पर उभरी हैं। पिता धन्ना मरावी मजदूरी करते हैं और मां श्याम बाई घरेलू कार्यों के साथ परिवार चलाने के लिए पति का सहयोग करती हैं। चार बहन और एक भाई में सबसे छोटी लक्ष्मी घर की स्थितियों से जूझते हुए पढ़ाई और खेल में बखूबी आगे बढ़ रही हैं। वह डिस्ट्रिक्ट और डिवीजन सहित स्टेट लेवल टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखा चुकी हैं। इसी आधार पर उन्हें मध्यप्रदेश की गर्ल्स क्रिकेट टीम में बैटर के रूप में शामिल किया गया है। लक्ष्मी फिलहाल सतना में संचालित कोचिंग कैंप में ट्रेनिंग ले रही हैं। उन्हें नेशनल लेवल टूर्नामेंट में खेलते देखना जिले के लिए गौरव की बात होगी।

भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष ने दी खेल सामग्री

मध्यप्रदेश गर्ल्स क्रिकेट टीम में चुने जाने के बाद लक्ष्मी को भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष महेश धूमकेति ने खेल सामग्री भेंट की। महेश ने शुभकामनाएं प्रदान की और उभरती प्रतिभा के लिए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

Comments
Popular posts
10th Result | हाईस्कूल परीक्षा में डिंडौरी के टॉप-02 में मदर टेरेसा स्कूल के 04 स्टूडेंट्स, टॉप-03 में राजूषा स्कूल डिंडौरी और शहपुरा मदर टेरेसा स्कूल से 1-1 स्टूडेंट
Image
Dindori Needs Railways | डिंडौरी को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए डिंडौरी डेवलपमेंट फेडरेशन ने SDM महेश मंडलोई को सौंपा सीएम के नाम ज्ञापन
Image
किकरकुंड फॉल... डिंडौरी से 75 किमी दूर स्थित प्राकृतिक स्थल, हर ऋतु में जवां रहती है यहां की फिजा...
Image
फैक्ट चैक | गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहा श्रीरामचरित मानस का दोहा-चौपाई, बनारस के विद्वानों ने बताई सच्चाई
Image
डगोना... 'एक डग में लांघने वाला जलप्रपात', इसे मिनी भेड़ाघाट भी कहते हैं!
Image