UNTOWARD | HDFC बैंक की डिंडौरी ब्रांच में गार्ड की लापरवाही से चली गोली, कैशियर संकेत गुप्ता और आबकारी कर्मचारी मनीष बैरागी घायल; गार्ड पर IPC की धारा 337 और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज

  • करंजिया से कैश लेने डिंडौरी पहुंचे बैंक कर्मियों के साथ आए गार्ड की गंभीर असावधानी, दोनों व्यक्तियों के पैर में लगी गोली; जिला अस्पताल में भर्ती



डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी 

डिंडौरी स्थित HDFC बैंक की ब्रांच में सोमवार को उस वक़्त अफरा-तफरी जब मच गई, जब अचानक गोली चलने की आवाज़ सुनाई पड़ी। दरअसल, करंजिया से कैश कलेक्ट करने पहुंचे बैंक कर्मचारियों की टीम के साथ आए गार्ड की लापरवाही से बंदूक से फायर हो गया। गार्ड के मुताबिक उसने जैसे ही बंदूक की बट को ज़मीन पर रखा, अचानक गोली चल गई। घटना में करंजिया स्थित क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के कैशियर संकेत गुप्ता और आबकारी विभाग के पियून मनीष बैरागी घायल हो गए। दोनों को पैर में चोट लगी है। मनीष अपने बेटे का खाता खुलवाने के लिए बैंक पहुंचे थे। गनीमत रही कि घटना में किसी की जान नहीं गई। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए SP संजय सिंह ने खुद आरोपी गार्ड से पूछताछ की। वहीं, SDOP रविप्रकाश कोल ने भी गंभीरता से जांच की। दोष सिद्ध होने पर पुलिस ने गार्ड को हिरासत में लेकर IPC की धारा 337 और आर्म्स एक्ट की धारा 30 के तहत केस दर्ज कर लिया है। इधर, जिला अस्पताल में समुचित उपचार के बाद घायलों की हालत खतरे से बाहर है। 






Comments
Popular posts
फैक्ट चैक | गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहा श्रीरामचरित मानस का दोहा-चौपाई, बनारस के विद्वानों ने बताई सच्चाई
Image
PRIDE OF DINDORI | डिंडौरी जिले के पाटनगढ़ की लोक चित्रकार दुर्गाबाई व्याम को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रदान किया 'पद्मश्री' सम्मान
Image
श्रीऋणमुक्तेश्वर मंदिर कुकर्रामठ... यहां स्थापित शिवलिंग के दर्शन करने से मिलती है पितृ-देव-गुरु-ऋण से मुक्ति
Image
Dindori Needs Railways | डिंडौरी को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए डिंडौरी डेवलपमेंट फेडरेशन ने SDM महेश मंडलोई को सौंपा सीएम के नाम ज्ञापन
Image
रामगढ़... 1951 के बाद डिंडौरी कहलाया वीरांगना रानी अवंतीबाई का कर्मक्षेत्र
Image